
rashifal
नोएडा।वृषभ राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 9सितंबर का दिन। वृषभ राशि करियर, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। वृषभ राशि का भाग्य, दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 9सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
9 सितंबर 2018 आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
आज वृषभ राशि के लोगों के लिए काफी अच्छा दिन है। आज आपके सितारे काफी बुलंद हैं। आपके ग्रह भी व्यवस्थित स्थिति में हैं। इस लिए आप आज जो भी कार्य करेंगे उसमें जरूर लाभ मिलेगा। लेकिन ध्यान रखें आज आपकी किसी बात को लेकर बॉस से बहस हो सकती है। इसलिए ज्यादा विवाद बढ़ाने से अच्छा है आप चुप रहें। कानूनी मामले में आज मेष राशि वालों का भाग्य उनका साथ देगा।
आज पार्टनर के कैसा रहेगा 9 सितंबर 2018 का दिन-
आज मेष राशि वाले काफी व्यस्त रहेंगे जिस वजह से घर के कई काम अधूरे रह सकते हैं जो कि आपके वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा कर सकते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो काम को निपटाने की कोशिश करें।
9 सितंबर 2018 वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
वृषभ राशि वाले लोग सुबह उठकर सबसे पहले धरती मां को प्रणाम करें। आज बिना खाएं पीए कुछ भी आप सुंदर कांड का पाठ करें। आज आप सुबह खाने में चने का मूली का जरूर प्रयोग करें।
Published on:
08 Sept 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
