मुजफ्फरनगर।राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों को और सशक्त बनाने के लिए मुज्जफरनगर प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिले के विकास भवन में जिलास्तरीय खिलौना बैंक की स्थापना की गई। दरअसल ये खिलौना बैंक आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए खोला गया है। आमतौर पर केन्द्रों पर आये बच्चों को अधिक मात्रा में खिलौने उपलब्ध नहीं होते है। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास अन्य मॉर्डन प्ले स्कूल के बच्चों के जितना नहीं हो पाता है। खिलौना बैंक का उद्घाटन करने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि खिलौना बैंक में कोई भी नागरिक अपने-घरों में रखे पुराने या नये खिलौने दान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन एकत्र हुए खिलौनों को आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों के लिए भेजा जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना से बच्चों में स्कूल न आने की प्रवृति पर भी रोक लगेगी।