17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida Metro News: नोएडा मेट्रो लाइन में बड़ा फेरबदल, एक्वा लाइन में इन्स्टाॅल होंगे ये नए फीचर

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अब सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में नए इंस्टॉलेशन व अपडेशन समेत तमाम जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 11.27 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना को पूरा किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
NMRC New Projects

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अब सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में नए इंस्टॉलेशन व अपडेशन समेत तमाम जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 11.27 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना को पूरा किया जाएगा।

एनएमआरसी ने शुरू किया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के 21 मेट्रो स्टेशंस को परियोजना के अंतर्गत पीआईडीएस युक्त किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम इंस्टॉल किए जाएंगे जो कि मेट्रो रेलवे प्लेटफॉर्म्स की दोनों तरफ लगाए जाएंगे। वहीं सभी स्टेशन के कॉन्कोर्स में कुल 42 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 11.27 करोड़ रुपए का खर्च होगा और इसे पूरा करने के लिए एनएमआरसी ने एजेंसी निर्धारण रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) के माध्यम से शुरू कर दी है।

क्या होगी पूरे कायाकल्प की रुपरेखा

आपको बता दें कि एक्वा लाइन के अंतर्गत कुल 21 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। ये नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन पर खत्म होते हैं। इसके अलावा मेट्रो डिपो/ओसीसी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में डिपो स्टेशन से आगे स्थित है। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म्स पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे। इसी तरह सेक्टर 50, सेक्टर 76, सेक्टर 81, सेक्टर 101, एनएसईजेड, सेक्टर 83, सेक्टर 137, सेक्टर 142, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147, सेक्टर 148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म्स पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इंस्टॉल होंगे।



डिपो स्टेशन पर अप व डाउन प्लैटफॉर्म्स पर 2-2 पीआईडीएस के अतिरिक्त तीसरे प्लैटफॉर्म पर भी 2 पीआईडीएस इंस्टॉल होंगे। इस प्रकार सर्वाधिक 6 पीआईडीएस डिपो स्टेशन पर ही इंस्टॉल होंगे। योजना में सभी 21 स्टेशंस पर कुल मिलाकर 88 पीआईडीएस को इंस्टॉल व अपग्रेड किया जाएगा।

ट्रू कलर एलईडी बेस्ड होंगे पीआईडीएस डिस्प्ले

इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए समयसीमा 10 महीने निर्धारित की गई है जिसे कार्यावंटन प्राप्त करने के बाद एजेंसी को सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग व कमीशनिंग प्रक्रिया के अंतर्गत पूरा करना होगा। इस दौरान उसे 24 महीने का डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड भी सर्व करना होगा। सभी पीआईडीएस डिस्प्ले बोर्ड्स ट्रू कलर एलईडी बेस्ड होंगे। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पीआईडीएस मैनेजमेंट सिस्टम भी इंस्टॉल होगा जिस प्रक्रिया को सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर इंस्टॉलेशन प्रक्रिया से पूरा किया जाएगा।