
सरकारी स्कूल में छात्रों के हाथ-पैर के निशान देखकर करियर चुनने की मिलेगी सलाह
नोएडा। अक्सर पेरेंट्स को अपने बच्चों के करियर को लेकर चिंता लगी रहती है। स्कूल के समय से ही पेरेंट्स अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं। शायद अब पेरेंट्स की इस चिंता का निवारण हो सके। दरअसल, छात्रों को अब हाथ-पैर के निशान के आधार पर करियर चुनने की सलाह दी जाएगी।
इसके लिए नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में एक एक्सिलेंसी सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में बच्चों के डीएमआईटी (डर्मेटोग्लाफिक मल्टिपल इंटेलिजेंस टेस्ट) और साइकोमैट्रिक टेस्ट किए जाएंगे। जिसके बाद बच्चों को बताया जाएगा कि उन्हें क्या करियर चुनना चाहिए। बता दें कि पहली बार जिले के किसी सरकारी स्कूल में इस तरह का केंद्र शुरू होने जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टण्डन का कहना है कि स्कूल में शोध केंद्र खोले जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है और नया सत्र शुरू होते ही इस केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सिलेंसी सेंटर में छात्रों पर रिसर्च करने के लिए दूसरे जिलों से भी विशेषज्ञ आया करेंगे। इससे बच्चों को करियर चुनने संबंधी भ्रम दूर किया जा सकेगा।
डीएमआईटी टेस्ट के बारे में डॉ. नेहर्षि श्रीवास्तव का कहना है कि इंसान की हथेलियों और पैर के तलवों पर निशान होते हैं। इन निशान के आधार पर ही इंसान के भविष्य की गतिविधियों का आंकलन किया जा सकता है। वहीं साइकोमैट्रिक टेस्ट में छात्रों से कई तरह के प्रश्न किए जाते हैं। जिनके उत्तर दिए जाने पर निष्कर्ष निकाला जाता है।.
गौरतलब है कि इसके पहले चरण में एक ही स्कूल में पढ़ने वाले एक हजार छात्रों पर रिसर्च किया जाएगा। फिर दूसरे चरण में जिले के अन्य स्कूलों के छात्रों को भी यहां टेस्ट कराने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यह सुविधा छात्रों के लिए बिलकुल नि:शुल्क होगी।
Updated on:
14 Jun 2018 01:35 pm
Published on:
13 Jun 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
