
नोएडा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में करीब एक माह से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसके चलते इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई है। वहीं इस सबके बीच अब सीएए के पक्ष में भी लोग सड़क पर उतरने लगे हैं और प्रदर्शनकारियों से अपील कर रहे हैं कि इस कानून से न डरें।
दरअसल, अधिवक्ता विक्रम चौहान के नेतृत्व में सीएए, एनपीआर और एनआरसी का समर्थन करते हुए दिल्ली की सड़कों पर एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नोएडा समेत एनसीआर के अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के बारे में जागरूक किया गया।
अधिवक्ता विक्रम चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी नागिरकता संशोधन कानून से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। जो भारत के नागरिक हैं उन्हें इस कानून से कोई खतरा नहीं है। विपक्षी पार्टियां व कुछ लोग अपने फायदे के लिए भ्रम फैला रहे हैं और देश की शांति को भंग करना चाहते हैं। हमें जरूरत है कि ऐसे लोगों की झांसे में ना आएं।
वहीं अधिवक्ता रविंद्र चौहान ने कहा कि इस कानून को लाने के पीछे केंद्र सरकार की मंशा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है। इन लोगों का पिछले लंबे समय से उत्पीड़न होता आ रहा है और इस बाबत नेहरू लियाकत समझौता भी हुआ था। उसी क्रम में सरकार काम कर रही है।
Updated on:
18 Jan 2020 01:09 pm
Published on:
18 Jan 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
