नोएडा. मुजफ्फरनगर निवासी संदीप शर्मा की जम्मू-कश्मीर से मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद संघ पर निशाना साधने का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग संदीप की गिरफ्तारी को संदेह की निगाह से देख रहे हैं। साथ ही जांच एजेंसियों से और लोगों से इसे दूसरे नजरिए से भी देखने की अपील कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने उसे सख्त सजा देने और सीधे गोलियों से उड़ाने की बात कही है।