30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले में काटे जाएंगे कुत्तों के कान, वजह जानकर चाैंक जाएंगे आप

कुत्तों की नसबंदी के लिए बनाया जा रहा एसी आॅपरेशन थियेटर

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 12, 2018

DEMO PIC

इस जिले में कांटे जाएंगे कुत्तों के कान, वजह जानकर चाैंक जाएंगे आप

मुरादाबाद।यूपी के मुरादाबाद जिले में डाॅगी के कान काटने का एक एेसा फरमान सामने आया है।जिसे सुनकर हर कोर्इ दंग रह जाएंगा।लेकिन इस फैसले का शहरवासी पूरा सपोर्ट कर रह है।इसकी वजह यहां पर आवारा कुत्तों का आतंक होना है।आवारा कुत्ते आए दिन बड़ों से लेकर बच्चों को अपना शिकार बना लेते है।कुत्तों काटने से जिले में कर्इ बच्चों की मौत भी हो चुकी है।जिसके चलते प्रशासन ने अब आवारा कुत्तों की नसबंदी का फैसला लिया है।इस दौरान उनके कान भी कांटे जाएंगे।वहीं आवारा कुत्तों की नसबंदी मंजूरी को अब पियुपल फॉर एनिमल की संस्थापक और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है।नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि आवारा कुत्तों की नसबंदी अब जल्द शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-जेल में बंद पूर्व विधायक को सभी मामलों में मिली जमानत लेकिन अभी नहीं निकल सकेंगे बाहर

इस दिन से शुरू होगी नसबंदी

आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम मई में शुरू होना था,लेकिन पीएफए संस्था द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को अनुभव व अन्य औपचारिकतायें पूरी न होने पर रोक लगा दी गयी थी।जिसके बाद सभी औपचारिकतायें पूरी की गयीं।जिन्हें केन्द्रीय मंत्री ने मंजूर कर लिया और कुत्तों की नसबंदी की मंजूरी दे दी।अब 16 जुलाई से कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू हो जायेगा।जिसके लिए नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गर्इ हैं।

यह भी पढ़ें-इस गरीब महिला ने पेश की र्इमानदारी की एेसी मिसाल, जानकर कहेंगे 'वाह'

नसबंदी के साथ ही इसलिए काटे जाएंगे कान

नगर निगम के दौलतबाग स्थित सफाई गोदाम में कुत्तों नसबंदी के लिए अाॅपरेशन थियेटर बनाया गया है। इसमें रोजाना करीब 50 कुत्तों की नसबंदी की जाएंगी।इसमें पहले कुत्तों को पकड़कर तीन से चार दिन तक कुत्ता घर में रखा जायेगा।वहीं ऑपरेशन के बाद कुत्ते का कान काटा जाएंगा।इसके बाद कुत्ते को उसी इलाके में छोड़ दिया जाएगा।कुत्तों के कान उनकी नसबंदी होने की पहचान करने के लिए काटे जाएंगे। जिसे विभाग कर्मचारी दोबारा उस कुत्ते को न ले जाए।

Story Loader