
शाहबेरी में बिल्डिंग हादसे के बाद अब नोएडा में इस जगह गिरी दीवार, 2 लोगों की मौत
नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी का हादसा लोग भूले भी नहीं थे कि नोएडा सेक्टर-63 के बहलोलपुर में निर्माणाधीन साइट के बेसमेंट की दीवार गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों की माने तो देर रात हुई बारिश की वजह से दीवार गिर गई, जिसमें रविशंकर, प्रकाश, कोसा, हेमराज सहित एक बच्चा हिमांशु दीवार के नीचे दब गए। इस हादसे में बच्चे हिमांशु की मौत हो गई और हेमराज की हालत काफी नाजुक थी, जिसे उपचार के दिल्ली रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
वहां काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि दीवार बारिश की वजह से गिरी है, जिसमें चार मजदूर और पास में खेल रहा एक बच्चा दीवार गिरने से उसके नीचे दब गए। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बतााया कि मालिक और ठेकेदार दोनों अज्ञात हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टरों की माने तो बच्चे की हालत काफी क्रिटिकल थी, जिसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई। बाकी घायलों में हेमराज की भी हालत काफी गंभीर थी, जिसे रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर शाहबेरी में लोगों ने एक ओर बिल्डिंग के कमजोर होने की शिकायत सीओ की है। सीओ का कहना है कि बिल्डिंग की जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
Updated on:
21 Jul 2018 08:29 pm
Published on:
21 Jul 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
