22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाने के लिए नोएडा के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका का हुआ चयन

ब्रिटेन जाकर देश का नाम रौशन करेगी नोएडा की आकांक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
akanksha

अंग्रेजों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाने के लिए नोएडा के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका का हुआ चयन

नोएडा. अंग्रेजी का नाम सुनकर ही कुछ लोगों के पसीने निकल आते हैं। वहीं, कुछ भारतीय अंग्रेजी में इतनी महारत रखते हैं कि उन्हें इंग्लैंड से अंग्रेजी पर आयोजित होने वाले सेमिनार से बुलावा आया है। इन्हीं में से एक है नोएडा के सेक्टर 78 की रहने वाली आकांक्षा सक्सेना। आकांक्षा उत्तर प्रदेश की एक मात्र टीचर हैं, जो ब्रिटेन जाकर अंग्रेजी भाषा पर प्रेजेंटेशन देंगी। आकांक्षा के इस सफलता पर जिला प्रशासन ने भी खुशी जाहिर की है। दरअसल, ऑनलाइन इंग्लिश टेस्ट के बाद उन्होंने ब्रिटेन से बुलावा आया है। नोएडा की रहने वाली आकांक्षा यूनाइटेड किंगडम के लिवरपूल में अंग्रेजी भाषा पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगी। आईएटीइएफएल 2019’ नाम के इस सेमिनार को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार में दुनियाभर के 100 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। यह एक से पांच अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि आकांक्षा नोएडा के आगाहपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं। वह इस वक्त अंग्रेजी में उत्तर प्रदेश की मास्टर ट्रेनर भी है। वह प्रदेश और जनपद स्तर पर शिक्षकों प्रशिक्षण देती हैं।

आपको बता दें कि अक्टूबर 2018 में उन्होंने आवेदन किया था, जिसमें 100 से ज्यादा देश के स्कॉलर हिस्सा लेते हैं। आवेदन के बाद ब्रिटिश काउंसिल की तरफ से ऑनलाइन टेस्ट लिया गया था। गौरतलब है कि प्रदेश से कई मास्टर ट्रेनर ने आवेदन किया था, जिसमें सिर्फ आकांक्षा का ही चुनाव हो पाया।