नोएडा। शहर में पिछले कुछ समय से मीडियाकर्मी लगातार पुलिस के निशाने पर दिख रहे हैं। हाल ही में नोएडा पुलिस ने कुछ कथित पत्रकारों को गलत कार्यवाहियों में लिप्त पाया और उन पर गैंगस्टर लगाकर उन्हें जेल भेज दिया था। इसके बाद एक और पत्रकार से नोएडा पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सुर्खियों में बना रहा। वहीं, अब एक नेशनल न्यूज चैनल के पत्रकार ने पुलिस पर मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।