
अमर सिंह ने आजम खान पर बोला बड़ा हमला बताया, 'राक्षस'
नोएडा। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान पर एक वीडियो जारी कर जोरदार हमला बोला है। बेहद गुस्से में नजर आ रहे अमर ने आजम पर जमकर निशाना साधा और उन्हें राक्षस तक बता डाला। पूर्व सपा नेता ने अखिलेश के परिवार पर किए गए अहसानों को गिनाते हुए कहा कि जब उनके परिवार पर मुसीबत आई तो उन्हें देखने तक कोई नहीं आया। आजम को अमर ने राक्षस बताया।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि जब हम अनावश्यक कारणों से तुम लोगों की राजनीति के कारण जेल में बंद थे तो हमारे बच्चों के आंसू पोंछने ना तुम आए, ना तुम्हारे पिता आए और ना तुम्हारा परिवार आया। तुम विष्णु का मंदिर बनाओगे नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश। तुम्हारा पाला हुआ, तुम्हारा पैदा किया हुआ तैमूर लंग, अलाउद्दीन खिलजी, नादिर शाह, अब्दाली, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान हमारी बेटियों को तेजाब से नहलाने की बात करता है और हमें काटने की बात करता है।'
अमर सिंह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मैं उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के हिंदू समाज से कहूंगा कि मुझे यदि इसके लिए सांप्रदायिकता का तमगा मिलता है तो बेशक मिले। अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब है अपने स्वाभिमान से समझौता करना तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता से मैं कान पकड़ता हूं। कलाम जैसे राष्ट्रभक्त मुसलमानों का सम्मान मैं कर सकता हूं, लेकिन अलाउद्दीन खिलजी, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति के मोहम्मद आजम खान का जो मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाने के बाद खुलेआम अपने आदर्श अब्दुल सलीम और दाउद इब्राहिम को बताता है और कहता है कि गुलाम नबी आजाद हिंदुस्तान का वजीर ही नहीं है, क्योंकि वह उस कश्मीर से आता है जिसके लिए आज तक तय नहीं हुआ कि यह हिंदुस्तान का है भी या नहीं। जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहता है, खुलेआम हमारी भारतमाता को डायन कहता है।'
आजम ने दिया था यह बयान
बता दें एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में आजम खां ने अमर सिंह के बयान पर कहा कि जिस दिन ये या फिर इन जैसे लोग दंगों में मारे जाएंगे और इनके परिवार के लोग काटे जाएंगे तो हिंदुस्तान में दंगे बंद हो जाएंगे। जिस दिन इनके बच्चे तेजाब में गलाए जाएंगे तो न मुजफ्फरनगर होगा न गुजरात होगा।' हालांकि बाद में आजम खान ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया।
Published on:
26 Aug 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
