अपनी आवाज और कला के दम पर नोएडा का लोहा मनवा चुके 25 वर्षीय आमिर दिन में 11 घंटे रियाज करते हैं। सूफी, शास्त्रीय, रॉक गानों पर लोगों को अपनी आवाज से मदहोश करने वाले आमिर 6 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में भी महारत हासिल किये हुए। गिटार, कीबोर्ड, बासुरी, मौथोर्गन, हारमोनियम आदि इंस्ट्रूमेंट को बखूबी बजाने की कला रखते हैं। आमिर ने बताया की वह 6 वर्ष की उम्र से ही संगीत सीख रहे हैं और एमसीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद नौकरी तो कर रहे हैं, पर उनका लक्ष्य विश्वस्तर पर भारत का नाम अपनी आवाज के दम पर बुलंद करना है।