scriptAmrapali के CMD अनिल शर्मा की जमानत के ख़िलाफ Twitter पर मुहिम चलाएंगे बायर्स | amrapali flat buyers twitter campaign against cmd anil sharma | Patrika News

Amrapali के CMD अनिल शर्मा की जमानत के ख़िलाफ Twitter पर मुहिम चलाएंगे बायर्स

locationनोएडाPublished: Mar 11, 2021 02:49:20 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-करीब 10 वर्षों से अपने आशियाने का सपना देख रहे बायर्स
-अनिल शर्मा पर लगाया फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप
-दो हैशटैग ट्रेंड कर जमानत खारीज करने की करेंगे मांग

नोएडा। वर्षों से जिंदगीभर की कमाई देने के बाद भी सपनों के आशियाने का इंतजार कर रहे आम्रपाली के घर खरीदार फिर से नाराज नजर आ रहे हैं। कारण, आम्रपाली ग्रुप के मालिक अनिल शर्मा को कोर्ट ने मेडिकल सर्टिफिकेट के आधर पर जमानत दे दी है। जिसके बाद अब घर खरीददार ट्विटर पर अनिल शर्मा की जमानत खारीज कराने की मांग को लेकर ट्विटर पर मुहिम चलाएंगे।
यह भी पढ़ें

‘10 साल से घर भी नहीं मिला, अब प्राधिकरण अपनी तिजोरी भरने में लगा है’

दरअसल, बायर्स का कहना है कि जिस बिल्डर के कारण बहुत से परिवार बर्बाद हो गए और 10 वर्षों की लगातार लड़ाई में कितने लोग बिना फ़्लैट देखे मर गए। इन सब दुखों के जिम्मेदार आम्रपाली समूह के सीईओ अनिल शर्मा को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन शर्मा को कोर्ट ने जमानत दे दी, जबकि मीडिया रिपोर्ट में भी ये खबर आ चुकी है कि अनिल शर्मा ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट में फ़र्ज़ीवाड़ा किया है। जिसके आधार पर उसे जमानत मिल गई।
यह भी पढ़ें

आम्रपाली के ‘सबसे’ बड़े प्रोजेक्ट का टेंडर जारी, हजारों बायर्स को जल्द मिलेगी घर की चाबी

बायर के.के कौशल ने बताया कि अनिल शर्मा की रिहाई के बाद किसी भी सामाजिक संस्था ने उसके ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाई है। जो अपने आप में ये साबित करता है कि ख़रीदारों को लूटने में बहुत बड़ी कड़ी शामिल हैं। आम्रपाली के सभी ख़रीदार शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से अनिल शर्मा की बेल निरस्त और भविष्य में उसे कभी भी बेल नहीं मिले, इसके लिए मुहिम चलाएंगे। इस दौरान दो हैश्टैग ट्रेंड कराए जाएंगे। #RejectBailOfAmrapaliMD
#NoBailForAnilSharma।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो