2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड से बचने के लिए घर में जलाते हैं अलाव तो ऐसी गलती कभी न करें, एक वृद्धा की हुई दर्दनाक मौत

ठंड दूर करने के लिए आग के पास बैठी बुजुर्ग महिला की हुर्इ दर्दनाक मौत

2 min read
Google source verification
fire

नोएडा. ठंड दूर करने के लिए लोहे के तसले में हाथ सेक रही बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आने से झुलस गर्इ। जब तक वह और पड़ोसी कुछ समझपाती, तब तक बुजुर्ग महिला की आग में झुलसने की वजह से मौत हो गर्इ। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-४९ पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद कार्रवार्इ कर पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे को बुजुर्ग महिला का शव सौंप दिया। पुलिस को इस मामले में कोर्इ शिकायत नहीं मिली है।


मूलरूप से हरदोर्इ निवासी भरोसे लाल की पत्नी 90 वर्षीय फूल कोरा बरौला में अपने बेटे के पास रहती थी। वह दो साल पहले ही बेटे रामबाबू के पास आर्इ थी। पुलिस के अनुसार रामबाबू एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। रोज की तरह सोमवार सुबह अपनी नौकरी पर चला गया। घर पर उसकी मां मौजूद थी। सर्दी होने के चलते मां फूल कोरा ने तसले में अलाव जलाई थी। वह आग से हाथ ही ताप रही थी कि इसी दौरान आग से निकली लपट की चपेट में आने से बुजुर्ग झुलस गर्इ।

अपनी हार भूलकर गुजरात और हिमाचल की जीत के जश्न में डूबे यहां के पराजित भाजपाई

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी बुजुर्ग के बेटे और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने बुजुर्ग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतिका के परिवार ने बुजुर्ग के पोस्टमाटर्म कराने से इनकार कर दिया। कोतवाली सेक्टर-41 प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि मृतिका के परिवार ने कोर्इ शिकायत नहीं दी है। साथ ही पोस्टमार्टम कराने से भी इंनकार कर दिया, जिसके चलते उन्हें शव सौंप दिया गया।कोतवाली सेक्टर-41 प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि मृतिका के परिवार ने कोर्इ शिकायत नहीं दी है। साथ ही पोस्टमार्टम कराने से भी इंनकार कर दिया, जिसके चलते उन्हें शव सौंप दिया गया।