
,,
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पिस्टल शूटिंग में जूनिएर वर्ल्ड चैम्पियनशिप और गोल्ड मेडललिस्ट अंशिका सतेंद्र को एक दिन के लिए असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस प्रथम के पद पर तैनात किया। इस दौरान अंशिका ने बताया कि एक दिन के लिए इस पद को पाकर वह बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपनी पढाई के साथ-साथ आईपीएस की तैयारी भी कर रही हैं।
दरअसल, नोएडा के एसीपी अरुण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन के लिए अंशिका सतेंद्र को अपनी जिम्मेदारी देते हुए एसीपी नियुक्त किया। अंशिका का कहना है कि भविष्य में वह आईपीएस बनना चाहती हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत ही कर रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय पिस्टल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट अंशिका ने बताया कि उन्हें एक दिन का एसीपी बनाए जाने पर बहुत खुशी है। ऐसा मौका हर किसी को नहीं मिलता है। इस दौरान अंशिका ने मॉल में जाकर चेकिंग की और वहां पर महिलाओं से बात की। बाद में अंशिका ने नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के गेट पर जाकर महिलाओं को फूल देकर सम्मान दिया और चेकिंग अभियान चलाया।
Updated on:
08 Mar 2020 05:30 pm
Published on:
08 Mar 2020 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
