17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में Vietnam की तर्ज पर बनेगा देश का पहला Apparel park, खूबी ऐसी कि देखते रह जाएंगे दूसरे देश

Highlights: -प्रदेश सरकार के सहयोग से नोएडा एपैरल एसोसिएशन कलस्टर द्वारा विकसित किया जाएगा -वियतनाम की तर्ज पर बनाए जाने वाला यह देश का पहला ऐसा एपैरल पार्क होगा -गुणवत्ता को लेकर भी विश्व स्तरीय तकनीक से रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) का काम किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
demo1.jpg

नोएडा। उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाला नोएडा शहर दुनिया भर में अपनी खूबी के लिए प्रसिद्ध है। वहीं अब इसकी खूबसूरती में एपैरल पार्क (apparel park) चार चांद लगाने का काम करेगा। जिसे प्रदेश सरकार के सहयोग से नोएडा एपैरल एसोसिएशन कलस्टर द्वारा विकसित किया जाएगा। वियतनाम (Vietnam) की तर्ज पर बनाए जाने वाला यह देश का पहला ऐसा एपैरल पार्क होगा, जहां कपड़े से संबंधित प्रत्येक उत्पाद तो तैयार होंगे ही, साथ ही उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर भी विश्व स्तरीय तकनीक से रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) का काम किया जाएगा। 300 एकड़ में बनाए जाने वाले इस पार्क तैयार उत्पाद की पैकेजिंग व निर्यात तक की संपूर्ण व्यवस्था अंदर ही मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी की जिस जेल में हुई हत्या, उसी में हत्यारोपी के पास मिली ऐसी चीज, Crime Branch ने किया बड़ा खुलासा

इस योजना के तहत बड़ी, छोटी व मझौली करीब 200 गारमेंट्स यूनिट का संचालन इसमें कराया जाएगा। इसमें करीब सात लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने नोएडा एपैरल एसोसिएशन कलस्टर को 300 एकड़ जमीन यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है। एसोसिएशन की ओर से इसमें 100 एकड़ जमीन यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के पास जमा करा दी गई है। हालांकि इस योजना में सरकार की तरफ से एसोसिएशन को एडवांस सब्सिडी उपलब्ध कराई जानी है, जिस पर 26 सितंबर को कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जाना है।