18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के बोनट पर केक काटते हुए हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

सोसाइटी के बाहर कार पर केक रखकर बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ युवक जन्मदिन के मौके पर कार पर केक रखकर काट रहे हैं, तो वहीं जश्न में बंदूकों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी बंदूकों को अपने कब्जे में ले लिया है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 17, 2021

greater-noida_1.jpg

नोएडा. एक सोसाइटी के बाहर कार पर केक रखकर बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ युवक जन्मदिन के मौके पर कार पर केक रखकर काट रहे हैं, तो वहीं जश्न में बंदूकों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला है कि वायरल वीडियो नोएडा की पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी के बाहर का है। जहां बर्थडे पार्टी पर दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की गई थी। पार्टी में शामिल सुरक्षा गार्ड ने अपनी बंदूकों से यह गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने वायरल वीडियो का खुलासा करतेे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी बंदूकों को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर की रात 12 बजकर 30 मिनट पर सोसाइटी के मेन गेट पर जन्मदिन मनाते हुए दो सुरक्षा गार्डों व अन्य व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बंदूकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे अन्य दो-तीन व्यक्ति काे भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी के बिजनौर में 1.6 डिग्री पर पहुंचा पारा, अगले 5 दिन इन शहरों में गंभीर शीतलहर की चेतावनी

दहशत फैला कर मनाया जन्मदिन का जश्न

दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि कार के बोनट पर करीब 5 से अधिक केक काटे जा रहे हैं। इसी दौरान एक सुरक्षा गार्ड हाथ में बंदूक लिए खड़ा है और अचानक सुरक्षा गार्ड गोलियां चला देता है, जिसके बाद जन्मदिन का जश्न मना रहे अन्य लोग खुश हो जाते हैं।

बंदूक के लाइसेंस होंगे कैंसिल

सेंट्रल नोएडा एडीसीपी क्राइम इलामारन ने बताया कि पुलिस को एक हर्ष फायरिंग की वीडियो की सूचना प्राप्त हुई थी।। इसमें बिसरख पुलिस को पता चला कि एक सोसायटी के गेट के बाहर कुछ लोग जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। वहां मौजूद लोगों के कहने पर सुरक्षा गार्ड ने दो बंदूकों से गोलियां चलाई। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बंदूकों को भी कब्जे में ले लिया है। एडीसीपी ने कहा कि इनके लाइसेंस को भी कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिन लोगों के कहने पर इन्होंने गोलियां चलाई, उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- महज 10 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह जमींदोज होंगे सुपरटेक के ट्विन टावर

महिलाओं के मन की बात

उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6