27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राउंड रिपोर्ट: योगीराज में अब शर्ट-पैंट में मिले यहां के अधिकारी

शासन की ओर से जारी हुआ था, टी-शर्ट और जींस न पहनने का आदेश

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Jul 05, 2017

ARTO

ARTO

नोएडा। हार्इटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एआरटीआे आॅफिस में मंगलवार को एआरटीआे प्रशासन महेश शर्मा ने कर्मचारियों को आॅफिस में जींस-टी शर्ट न पहनकर आने के निर्देश दिए। उन्हाेंने बताया कि यह निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं। जिससे कार्यालय में बैठा हुआ अधिकारी शर्ट पैंट पहनकर शालिन लगे। जिस तरह सरकार सरकारी कर्मचारियों आैर अधिकारियों को पब्लिक से अच्छी वार्ता करने का आदेश देती है। उसी में अच्छे कपड़े पहना होना भी जरूरी है। एआरटीआे के आदेश के अगले ही दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश पत्रिका के संवाददाता नितिन शर्मा ने एआरटीआे आॅफिस का अधिकारी संग निरीक्षण किया। जिसमें ज्यादातर कर्मचारी इस ड्रेसअप में मिले।


जींस आैर टी शर्ट कार्यालयों के लिए नहीं है सही ड्रेस अप

एआरटीआे महेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह सरकार हमें किसी भी पब्लिक से शालिनता से बात करने का निर्देश देती है। उसी में हमारा ड्रेसिंग सेंस भी शामिल है। कोर्इ भी अधिकारी जींस आैर टी शर्ट में उतना शालिन नहीं लगता। जितना की सादे शर्ट आैर पैंट में लगता है। इसके साथ ही जिस तरह के हम कपड़े पहनते हैं। वह हमारा स्वभाव भी बताते हैं। इसी के चलते कार्यालय आते समय सभी कर्मचारियों को टी शर्ट आैर जींस पहनने से रोका गया है। हालांकि अभी भी एक दो कर्मचारी जींस आैर टी शर्ट पहनकर कार्यालय आए हैं, उन्हें रोका गया। साथ ही अगले दिन से सादा शर्ट पैंट पहनकर आने की हिदायत दी गर्इ है।

सभी कर्मचारियों ने आदेश का किया पालन

एआरटीआे के आदेशों के बाद कितने कर्मचारियों ने इसका पालन किया। यह देखने के लिए पत्रिका संवाददाता बुधवार को एआरटीआे पहुंचे। यहां टीम के साथ एआरटीआे प्रशासन महेश शर्मा ने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर कर्मचारी सादा शर्ट पैंट में दिखार्इ दिए। इसके साथ ही महेश शर्मा ने सभी कार्यालयों में जाकर साफ सफार्इ का निरीक्षण किया। जिसमें सब कुछ अच्छा मिला।