एआरटीआे महेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह सरकार हमें किसी भी पब्लिक से शालिनता से बात करने का निर्देश देती है। उसी में हमारा ड्रेसिंग सेंस भी शामिल है। कोर्इ भी अधिकारी जींस आैर टी शर्ट में उतना शालिन नहीं लगता। जितना की सादे शर्ट आैर पैंट में लगता है। इसके साथ ही जिस तरह के हम कपड़े पहनते हैं। वह हमारा स्वभाव भी बताते हैं। इसी के चलते कार्यालय आते समय सभी कर्मचारियों को टी शर्ट आैर जींस पहनने से रोका गया है। हालांकि अभी भी एक दो कर्मचारी जींस आैर टी शर्ट पहनकर कार्यालय आए हैं, उन्हें रोका गया। साथ ही अगले दिन से सादा शर्ट पैंट पहनकर आने की हिदायत दी गर्इ है।