12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर सोशल मीडिया पर डाला गया ये फोटो, शोक में डूबा शहर

सोशल मीडिया पर एक ऐसा मैसेज चला है जिसके चलते नोएडा शहर शोक में डूब गया है।

2 min read
Google source verification
atal

अटल बिहारी वाजपेयी की वो कविताएं जो आज भी हैं लोकप्रिय, पढ़ें उनकी कविताएं

नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) एम्स में भर्ती हैं और उनकी हालत अभी भी बेहद नाज़ुक बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा मैसेज चला है जिसके चलते नोएडा शहर शोक में डूब गया है। दरअसल, व्हट्सएप पर कुछ मीडिया संस्थानों के नाम से फर्जी फोटो वायरल किए जा रहे हैं। जिनमें कहा गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे। जिसके बाद व्हट्सएप ग्रुप के लोगों ने श्रद्धांजलि भी देनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी को लगी इन बीमारियों से हालत बनी हुई है नाजुक

एक व्हट्सएप ग्रुप के एडमिन अभिष्त गुप्ता का कहना है कि उनके ग्रुप में भी एक मीडिया संस्थान से जुड़ा फोटो डाला गया। जिसके बाद ग्रुप में लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। हालांकि बाद में यह स्पष्ट किया गया है कि यह महज एक अफवाह है। इस तरह की कोई खबरे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : अटल के इस मेडिकल बुलेटिकन के बाद एम्स में हलचल हुर्इ तेज, पंकज सिंह भी पहुंचे

मार्च में भी उड़ी थी अफवाह

गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च माह में कुछ शरारती लोगों ने सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी की मौत की अफवाह शुरू की थी। जिसके बाद लोगों ने इसे सच मानते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दे डाली। जिसके बाद नोएडा के युवाओं ने इस बात की सच्चाई जानकर लोगों को स्पष्ट किया कि यह महज एक अफवाह है।

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी यह खाने के थे शौकीन, जानकर सन्‍न रह जाएंगे आप

नोएडा भाजपा किसान मोर्चा के दिनेश चौहान का कहना है कि सोशल मीडिया पर मार्च माह में कुछ लोगों ने यह अफवाह शुरू कर दी थी कि हमारे प्रिय अटल जी की मौत हो गई है। जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ही श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था। लेकिन जब हमें इसके बारे में पता चला तो हमने इसका पता कर लोगों को बताया कि यह महज एक अफवाह है और इस पर ध्यान न दिया जाए।

बता दें कि 2009 से ही अटल बिहारी वाजपेयी स्ट्रोक की समस्या से पीड़ित हैं जिसके बाद से उनकी बोलने की क्षमता भी प्रभावित हो चुकी है। वह डिमेंशिया और डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। फिलहाल एम्स में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।