
नोएडा. लोगों को आकर्षित करने और विज्ञापन से रेवेन्यू बढ़ाने के लिए प्राधिकरण नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 (Noida Sector 18) को और भी खूबसूरत बनाने की तैयारी में जुट गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) अब सेक्टर-18 मार्केट में बहुमंजिला वाहन पार्किंग के पास न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर (Newyork Times Square) बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सेक्टर-18 में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर 24 घंटे विज्ञापन चलेगा। इसके अलावा इसी सेक्टर में लोगों को आकर्षित करने के लिए ओपन एम्फीथियेटर (Open Amphitheater) भी बनाया जाएगा। जहां करीब एक हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी एर्नेस्ट एंड यंग को सौंपी गई है। इस प्रोजेक्ट पर इसी माह काम शुरू हो जाने तैयारी की जा रही है।
नामी कंपनियों के शोरूम, मॉल व खानपान के बड़े-बड़े होटलों के कारण नोएडा का सेक्टर-18 न सिर्फ नोएडावासियों, बल्कि राजधानी दिल्ली के लोगों को भी आकर्षित करता रहा है। यहां पर रोजाना हजारों लोग खरीदारी व घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण की कोशिश है नोएडा को एक बड़ा शॉपिंग हब बनाया जाए। इसके लिए सेक्टर को और खूबसूरत बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने यहां बहुमंजिला वाहन पार्किंग के पास के कुछ हिस्से को न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
75 करोड़ की लागत आने का अनुमान
प्राधिकरण के प्लान के मुताबिक, नोएडा टाइम स्क्वायर को सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स के सामने बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा एडवरटाइजिंग के जरिए करोड़ों रुपए की आमदनी की जा सके और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी किया जाए। अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अधिकारियों ने बताया कि टाइम्स स्क्वायर में टावरों पर कोई विज्ञापन, लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह के कार्यक्रम स्क्रीन पर चलते रहते हैं। यहां से गुजरने वाले लोगों को एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलेगा।
ओपन एम्फीथियेटर भी होगा खास
नोएडा टाइम्स स्क्वायर के पास ही ओपन एम्फीथियेटर भी बनाया जाएगा। यहां करीब एक हजार लोग साथ बैठ सकेंगे। इसमें साउंड सिस्टम लगा होगा। इसमें नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक सहित कई तरह के कार्यक्रम हो सकेंगे। घंटे के हिसाब से एम्फीथियेटर की बुकिंग के लिए एक निश्चित शुल्क तय किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि दोनों योजनाओं के संबंधित अगले 15-20 दिन में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दी जाएगी। इसमें कंपनियों से आवेदन मांगे जाएंगे।
नोएडा स्क्वायर बनने के बाद दूसरे सोर्स से भी आएगा रेवेन्यू
साल 2021 में नोएडा अथॉरिटी ने जनवरी से नवंबर तक एडवरटाइजमेंट से रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की कमाई की है. अथॉरिटी अपने इसी रेवेन्यू को और बढ़ाना चाहती है. नोएडा स्क्वायर में बनने वाली वीडियो वॉल पर आने वाले एडवर्टाइजमेंट से भी अथॉरिटी को अच्छी इनकम होगी. रेवेन्यू के इस सोर्स को भी ध्यान में रखते हुए अथॉरिटी नोएडा स्क्वायर का निर्माण करा रही है. सबसे अहम यह माना जा रहा है कि सेक्टर-18 में नोएडा स्क्वायर बनने के बाद और दूसरे सोर्स से भी रेवेन्यू मिलने के रास्ते खुल जाएंगे.
साढ़े छह हजार वर्गफीट की वीडियो वॉल
अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा में बनने वाली वीडियो वॉल करीब 6.5 हजार वर्गफीट की होगी। अथॉरिटी नोएडा स्क्वायर को एक बड़े शॉपिंग हब की तरह से विकसित करना चाहती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अथॉरिटी नोएडा स्क्वायर में फूड स्टॉल, रेस्टोरेंट्स, छोटी दुकानों और कमर्शियल फैसिलिटी के लिए भी जगह दे सकती है।
Published on:
11 Dec 2021 01:35 pm
