
नोएडा। अगर आप भी (International Airport) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना रखते हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि जमीन खरीदकर घर बनाने के आप के सपने में ये अडंगा न आ जाये। जी, हां हम आपको बताने जा रहे है जेवर में बनने जा रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अगर आप बहुमंजिला घर या ऑफिस लेने का सपना देख रहे है, तो यह पूरा नहीं हो सकेंगा। इसका कारण (Aviation Ministry) नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसके लिए मंजूरी न मिलना है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इतने एरिया में नहीं बना सकेंगे ऊंची बिल्डिंग
यूपी के हाईटेक शहर के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित (Jewar) जेवर में बनने जा रहे, (Noida International Airport) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण चल रहा है। साथ ही वैश्विक निविदा निकाल दी गई है। निविदा में देश के साथ विदेशी कंपनियां भी (Tender) टेंडर लें रही हैं। इससे पहले जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने में लगा हुआ है। वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में 24 मीटर से (High Rise Building) ऊंची बिल्डिंग बनवाने, टावर व पोल आदि लगाने पर रोक लगा दी है। वहीं दस किलोमीटर के अलावा दायरे के बाहर 24 मीटर से ऊंचे निर्माण के लिए (Airport of India) एयरपोर्ट ऑफ इंडिया से अनुमति लेनी पड़ेगी।
बिना परमिशन के नहीं बना सकेंगे कोई भी बिल्डिंग
एयरपोर्ट निर्धारित होने से अब इस इलाके में ऊंची इमारतों के बनने पर रोक लग गई है। इतना ही नहीं (Airport) एयरपोर्ट के दस किलोमीटर तक के एरिया में 24 मीटर से अधिक ऊंची बिल्डिंग बिना अनुमति नहीं बनाई जा सकेगी। इस नियम को लागू कर दिया गया है। इतना ही नहीं बिल्डिंग के अलावा इस एरिया में टावर और ऊंचे पोल भी नहीं लगा सकेंगे। इतना ही नहीं अगर 24 मीटर से ऊंची इमारत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए (Aviation Ministery) उड्डयान मंत्रालय और (Authority of Airport) अथॉरिटी ऑफ एयरपोर्ट की परमिशन लेनी होगी। इस परमिशन के बाद ही यहां 24 मीटर से ऊंची इमारत बन सकती है।
Published on:
12 Aug 2019 04:18 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
