14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में बैंक अफसर जुड़ेंगे पुलिस व्हाटस एप से

शहर में बैंकों की सुरक्षा चुस्त करने के लिए सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में पुलिस और बैंक अफसरों ने बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Jan 14, 2016

whatsapp

whatsapp

नोएडा. बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बैंक अफसर पुलिस व्हाटस एप से जुड़ेंगे। शहर में बैंकों की सुरक्षा चुस्त करने के लिए सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में पुलिस और बैंक अफसरों ने बैठक की। इस दौरान बैंक अधिकारियों को व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ने का निर्णय लिया गया। वहीं पिछले दिनों थाने स्तर पर हुई बैंक चेकिंग में मिली खामियों को दूर करने के लिए बैंक अफसरों को निर्देश दिया गया।

200 बैंक अधिकारी थे मौजूद


एनईए सभागार में हुई बैठक में एसपी सिटी दिनेश यादव, एएसपी विजय ढुल, सीओ सिटी तृतीय अरविंद यादव के अलावा करीब 200 बैंक अधिकारी मौजूद थे। एएसपी विजय ढुल ने बताया कि बैठक में बैंकों की सुरक्षा के लिए नई तकनिकी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया।

नए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पुराने सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने, सुरक्षा गार्ड को अलर्ट रखने और एटीएम बूथ की सुरक्षा को लेकर भी कई निर्देश दिए गए। थाने स्तर पर बैंक अफसरों को जोड़ने के लिए हर कोतवाली का अलग व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाएगा। जिसमें पुलिस अफसर भी मौजूद रहेंगे। इससे बैंक अधिकारी और पुलिस अफसर लगातार संपर्क में रहेंगे।