
नोएडा।आधार कार्ड को लिंक कराने से लेकर सत्यापन करने के लिए अगर आप के पास भी काॅल आ रही है, तो सावधान हो जाये। कहीं एेसा न हो कि आप के आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर ठग खाते से लाखों रुपये निकाल लें। पिछले कुछ दिनों में आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे है। इनमें फोन करने वाला शख्स खुद को बैंक कर्मी या मोबाइल कस्टमर के रूप में अपना परिचय देकर फोन पर ही आधार कार्ड लिंक करने के नाम पर खाते में रखे रुपये पर हाथ साफ कर रहे हैं। वहीं पीड़ित को इसका पता ठगी का शिकार होने के बाद चलता है। कैसे आधार कार्ड को करें लिंक आैर क्या बरतें सावधानी। जानने के लिए पढ़े खबर।
आधार कार्ड लिंक आैर सत्यापन के नाम पर एेसे हो रही ठगी
अगर आप को फाेन पर कोर्इ शख्स अपना परिचय बैंक कर्मी या मोबाइल कस्टमर केयर बताकर आप से आधार लिंक कराने या उससे जुड़ी कोर्इ भी जानकारी मांगता है, तो सावधान हो जाइये। क्योकिं वह कोर्इ बैंककर्मी या मोबाइल कस्टमर नहीं बल्कि ठग हो सकता है। जी हां इसी तरह के ठग आधार कार्ड को खाते या मोबाइल नंबर से लिंक करने के नाम पर बातों ही बातों में आरोपी आधार से लेकर बैंक खातों की पूरी जानकारी ले लेते है। इसके कुछ ही मिनटों में ठग अाप के खाते से लाखों रुपये निकाल लेते है।
लिंक करने में बरतें यह सावधानी तो नहीं हो सकेंगा गलत इस्तेमाल
-किसी भी फोन काॅल पर आधार नंबर लिंक करने की बात पर सावधान हो जाये।
-वहीं आप को बता दें कि कोई व्यक्ति, संस्थान या फिर सरकारी विभाग अाप से आपकी आधार डिटेल मांग रहा है, तो उसे यह देने से पहले इसकी वजह जरूर जान लें। वजह जानने के बाद ही आधार डिटेल शेयर करें।
-खुद पोस्ट आॅफिस, बैंक या मोबाइल सिम आउटलेट पर जाकर आधार को खाते या सिम से लिंक कराये।
-मोबाइल से आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आप आधार का आधिकारिक ऐप एम आधार इस्तेमाल कर सकते हैं।
-जरूरत पड़ने पर ही आधार कार्ड की जानकारी किसी से शेयर करें।
Published on:
12 Apr 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
