रामपुर। अमर सिंह और आजम खान की तू-तू मै-मै जगजाहिर हैं। आजम खान अमर सिंह को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन अमर सिंह भी भी आजम खान पर इन दिनों काफी हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। लोक सभा चुनाव भी पास आ रहा है। ऐसे में दोनों के बीच ऐसी जुबानी जंग सुनने को मिलेंगी लेकिन देखना होगा इस जंग में कौन किसको मात देता है।