7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 अगस्त को फिर होगा भारत बंद, इन लोगों ने कर दिया एेलान

कल होगा भारत बंद यूपी से दिल्ली तक घेराव की तैयारी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 08, 2018

DEMO PIC

9 अगस्त को फिर होगा भारत बंद, इन लोगों ने कर दिया एेलान

नोएडा।सरकार ने भले ही एससी-एसटी एक्ट में निवारण संशोधन अधिकनियम बिल को लोकसभा में पेश कर दिया हो।इसके बाद भी इस संगठन ने अगस्त को Bharat Bandh का एेलान कर दिया है।इसकी वजह उन्होंने सरकार पर विश्वास न होना बताया है।इसके साथ इस बिल को लेकर इन वर्गों के लोग खासा आक्रोषित है।इसी वजह से उन्होंने भारत बंद का एेलान करते हुए दिल्ली में घेराव करने की तैयारी कर ली है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-डाक कावड़ की चलती बाइक में लगी आग, टला बड़ा हादसा

ये संगठन एकजुट होकर करेंगा भारत बंद

9 अगस्त को दलित संगठनों ने Bharat Bandh भारत बंद की घोषणा करने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी है।इस बंद की शुरूआत दिल्ली के कनॉट प्लेस से समेत कई व्‍यस्‍त सड़कों आैर बड़े बाजारों में प्रदर्शन कर की जा सकती है।इसके साथ ही यूपी के पश्चिम जिलों से लेकर दक्षिण में इस बंद का असर दिख सकता है।वहीं कुछ दलित संगठन के पदाधिकारियों की माने तो उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है।इसके अलावा संगठन का ये भी प्‍लान है कि वो जिला मुख्‍यालय से लेकर केंद्र सरकार तक याचिका भेजेंगे।

यह भी पढ़ें-दहेज हत्या में तीन माह की बच्ची को भी जाना पड़ेगा जेल, जानिए क्या है वजह

बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन हुआ सर्तक

वहीं Bharat Bandh की घोषणा के बाद यूपी के वेस्ट यूपी जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।पुलिस अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है।इसकी वजह तीन महीने पहले बंद की घोषणा के बाद कुछ उपद्रिवयों द्वारा जमकर हंगामा मचाना था।इसको देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर सकते हुए हार्इ अलर्ट पर है।

यह भी पढ़ें-'दो माह में अयोध्या पर आ जाएगा फैसला, बनाया जाएगा राम मंदिर'

2nd april bharat bandh में हुआ था यह हाल

वहीं आपको बता दें कि दलितों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का एेलान किया था। जिसका असर उस दिन देखने को मिला। जहां यूपी के पश्चिम जिलों से लेकर देश में आगजनी जैसे हालात पैदा हो गये थे। इस दौरान कर्इ लोगों की मौत भी हुर्इ थी। वहीं आगजानी से व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गर्इ थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जगह जगह पर भारी तादाद में हुड़दंग कर रहे लोगों को जेल में डाल दिया था। उनके खिलाफ गंभीर धाराआें में कार्रवार्इ की गर्इ।