
नोएडा. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी सिंगिग और एक्टिंग के दम पर लोहा मनवा चुके हैं। पवन के एक्टिंग और गानों के दिवाने न सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि पूरी दुनिया में हैं। वहीं हॉट केक के नाम से फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा के भी लाखों दिवाने हैं। भोजपुरी फिल्मों के दर्शक पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।
पाकिस्तान में बैन हुआ यह गाना
सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस मधु शर्मा की जोड़ी ने जमकर तहलका मचाया है। यू-ट्यूब पर पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म 'मां तुझे सलाम' का एक गाना बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह आइटम सॉन्ग इतना मशहूर हुआ कि पाकिस्तान में इस गाने को बैन कर दिया गया है।
'मेरे जलवे है’ को मिला जबरदस्त रिस्पांस
सुपरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी गाना ‘मेरे जलवे है’ के वीडियो को यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे 2,687,445 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म में एक आइटम नंबर है, जिसे दर्शक शानदार रिस्पांस दे रहे हैं। ‘मेरे जलवे है’ में आइटम गर्ल की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही है। एक्ट्रेस का जोशीला अंदाज देख फैंस लट्टू हो रहे हैं।
इस भोजपुरी गाने को कल्पना पटोवारी ने गाया है। मुन्ना दुबे ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है। यह गाना भोजपुरी फिल्म मां तुझे सलाम का है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :
इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Updated on:
17 Dec 2021 03:01 pm
Published on:
17 Dec 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
