
बड़ी खबरः यूपी के इस शहर में होगा 2300 करोड़ का निवेश, 30 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
नोएडा. TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नोएडा में 2300 करोड़ रुपये की लागत से आईटी पार्क विकसित करेगी। नोएडा में इतने बड़े पैमाने पर होने वाले निवेश से तीस हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि टीसीएस ने फरवरी 2018 में इंवेस्टर्स समिट के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस संबंध में एमओयू साइन किया था। अब योगी कैबिनेट ने टीसीएस को आईटी पार्क विकसित करने के लिए दी जाने वाली भूमि की कीमत में 25 फीसद छूट के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। बताया जाता है कि यह छूट केस टू केस के आधार पर दी गई है। इस संबंध में राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आईटी पार्क के लिए टीसीएस नोएडा में 74।76 एकड़ भूमि खरीदेगी, जिसकी कीमत 687।83 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें 25 फीसद छूट देने से टीसीएस को इस भूमि को खरीदने में 171।96 करोड़ रुपये की राहत मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश नोएडा को आईटी इंडस्ट्री में नंबर वन बनाने की है। सरकार की कोशिशों का ही परिणाम है कि जो टीसीएस पहले यूपी छोड़कर जाना चाह रही थी। वह अब नोएडा में आईटी पार्क विकसित करने जा रही है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि टीसीएस की ओर से विकसित होने वाले इस आईटी पार्क में करीब 30 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलंगे। यह आईटी पार्क भविष्य में बेंगलुरु और हैदराबाद की आईटी सिटी को कड़ी टक्कर देगा।
कैबिनेट में व्यापारियों की समस्याएं दूर करने के लिए बोर्ड के गठन को मंजूरी
सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इसके अलावा कैबिनेट ने जीएसटी को लेकर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन का भी फैसला किया है। इस बोर्ड के गठन होने के बाद इससे व्यापारियों और शासन के बीच संवाद और सामंजस्य स्थापित हो सकेगा। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, जबकि तीन उपाध्यक्षों को वह नामित करेंगे। इसमें 11 गैरसरकारी सदस्य, नौ विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव भी होंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक हर तीन माह में आयोजित की जाएगी।
Published on:
25 Dec 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
