21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 17: अगले सीजन में दिखेंगे सचिन-सीमा? सलमान खान से होगा सामना!

Bigg Boss 17: पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह है कि सीमा-सचिन को बिग बॉस शो सीजन 17 में जाने का ऑफर मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
seema haider

पाकिस्तानी सीमा हैदर(Seema Haider) जब से भारत आई है तब से सुर्खियों में बनी हुई है। एक तरफ उन्हें फिल्म में एक्टिंग करने के तो दूसरी तरफ उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है। इसी बीच सीमा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि उसे टीवी के मशहूर बिग बॉस शो(Bigg Boss Show)से बुलावा आया है।

क्या शो में जाएगी सीमा हैदर?
हालांकि, सीमा हैदर ने सलमान खान(Salman Khan) के शो में शामिल होने से फिलहाल इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा कोई प्लान होगा तो वो जरूर बताएगी। सीमा हैदर ने वीडियो जारी कर कहा, ‘हमें बिग बॉस और कपिल शर्मा शो से ऑफर आए हैं लेकिन हमारा इन दोनों शो में जाने का कोई प्लान नहीं है। अगर ऐसी कोई बात होती भी है तो आप सभी को जरूर बताऊंगी।’

सीमा के वकील ने बताई शो में ना जाने की वजह
वहीं, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया, “बिग बॉस शो से सीमा हैदर और सचिन मीणा के जाने की लिए उनके पास ऑफर आया था। लेकिन लीगली अभी उन दोनों का इस कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं है। सीमा पर अभी भी जांच चल रही है, ऐसे में किसी भी शो में जाना ठीक नहीं होगा।” हालांकि, टीवी शो की तरफ से इस पर कोई बात नहीं कही गई है।

यह भी पढ़ें: ना विराट, ना धोनी... रिंकू सिंह ने इस क्रिकेटर को बताया अपना फेवरेट

आपको बता दें कि सीमा हैदर भारत में अपने पति सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही है। इस दौरान उसने यहां नाग पंचमी, स्वतंत्रता दिवस, तीज और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।