
नोएडा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते इस सीजन में हजारों शादियां टल गई हैं। वहीं कुछ लोग प्रशासन से अनुमति लेकर लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का पालन करते हुए शादी भी रचा रहे हैं। हालांकि जिन लोगों को धूमधाम से शादी करनी है, उन्होंने लॉकडाउन के कारण शादी को टाल दिया है। इस बीच देश के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) और रोडीज (Roadies) के विजेता ने सादगी के साथ चार लोगों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली।
दरअसल, बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 2 और एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) सीजन 5 के विजेता आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) नोएडा के सेक्टर-100 स्थित प्रतीक सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने घर पर ही परिवार के चार लोगों की मौजूदगी में रविवार को शादी रचा ली। इतना ही नहीं, शादी में खर्च होने वाले पैसेे को भी उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए।
इस बाबत आशुतोष ने बताया कि उनकी शादी अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ फिक्स हुई थी। शादी की तारीख पहले से ही 26 अप्रैल तय हो गई थी। लेकिन, इस बीच लॉकडाउन लग गया। जिसके चलते उनकी शादी धूमधाम से नहीं हो सकी। जिसके बाद उन्होंने अपने घर ही अपने और अर्पिता के परिजनों की मौजूदगी में शादी कर ली। इस शादी में उनके परिवार से उनकी बहन और मां शामिल हुईं। दो लोग अर्पिता के परिवार के शामिल हुए। मेरे लिए यह शादी सबसे यादगार साबित होगी।
'शादी में नहीं होना चाहिए दिखावा'
उन्होंने कहा कि शादी सही मायने में इसी तरीके से पूरी सादगी के साथ होनी चाहिए। जिसमें किसी तरह का कोई दिखावा न हो और न ही फिजूलखर्ची हो। हालांकि हमने भी अपनी शादी के लिए तैयारियां कर रखी थीं। लेकिन, इसमें जो भी पैसा खर्च होता, वह पैसा हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम राहत कोष में देने का फैसला लिया है। कितना पैसा हमने दिया है, इसका खुलासा हम नहीं करेंगे।
यू-ट्यूब की कमाई से लोगों को खिला रहे खाना
मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले आशुतोष कौशिक फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। इसके अलावा कई टीवी शो में भी वह शिरकत कर चुके हैं। आशुतोष अपना यू ट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनका दावा है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग के बीच वह अपने यू-ट्यूब से आने वाले कमाई से जरूरतमंदों और गरीबों को खाना खिला रहेे हैं। इसकी सारी कमाई वह लोगों को मदद पहुंचाने में लगा रहे हैं।
Updated on:
28 Apr 2020 01:20 pm
Published on:
28 Apr 2020 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
