17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: बिहार के जिस लड़के को मरा हुआ माना, वह नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला

UP News: बिहार में मृत मान लिया गया शख्स नोएडा में मोमो खाता मिला। 6 महीने पहले लापता हुए इस शख्स का नाम निशांत कुमार है, जो भागलपुर के नौगछिया का रहने वाला है। वह 31 जनवरी 2023 से लापता था।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Jun 15, 2023

UP News

बिहार में परिवार की ओर से मृत मान लिया गया युवक नोएडा में मोमो खाता मिला।इस युवक का नाम निंशांत है। भागलपुर के नौगछिया का रहने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ससुराल जाने का बात कहकर घर से निकला निशांत 31 जनवरी 2023 से ही लापता था। साले रविशंकर सिंह ने निशांत के लापता होने की रिपोर्ट सुल्तानगंज थाने में दर्ज कराई थी। वहीं, निशांत के पिता ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

अब 6 महीने बाद हैरतअंगेज ढंग से निशांत नोएडा में मोमो खाता मिला। कहा जा रहा है कि निशांत के साले रविशंकर ने ही उसकी पहचान की। जब निशांत मिला तो उसके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी और पागलों जैसा बर्ताव कर रहा था।

ऐसे मिला निशांत
साले रविशंकर ने बताया कि मैं नोएडा सेक्टर-50 में एक मोमोज स्टॉल में खड़ा था, तभी मैंने देखा कि एक भिखारी दुकानदार के पीछे पड़ा है और खाना मांग रहा है। विक्षिप्त सा दिखने वाला वह आदमी कह रहा था कि उसे भूख लगी है। रविशंकर ने जब उसका नाम पूछा तो बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूंछ वाले उस व्यक्ति ने कहा कि वह नौगछिया के ध्रुवगंज का रहने वाले सच्चिदानंद सिंह का बेटा निशांत कुमार है। रविशंकर का कहना है कि मैं यह जानकर सन्न रह गया क्योंकि हमने उन्हें मृत मान लिया था। रविशंकर ने कहा कि मैंने 100 डायल कर पुलिस को बुलाया। निशांत को सेक्टर-13 स्थित पुलिस स्टेशन लाया गया। दिल्ली पुलिस ने सुल्तानगंज पुलिस को सूचित कर दिया है, जहां महीनों पहले निशांत के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। निशांत दिल्ली कैसे पहुंचा? वह इस हालत में कैसे पहुंचा? यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा।

जीजा के घर वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
निशांत के मिलने पर साले रविशंकर का कहना है कि उसके जीजा के घरवालों ने अपहरण और हत्या का झूठा आरोप लगाकर हमारे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया। उसने आरोप लगाया कि निशांत के परिवार वालों की ओर से लगाए आरोपों की वजह से बड़े चाचा की सदमे में मौत हो गई। परिवार को सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ा।