17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने आरएसएस को लिखा पत्र- योगी को हटाकर इस दिग्‍गज को बनाओ मुख्‍यमंत्री, पार्टी में मची खलबली

भाजपा के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक रहे संघप्रिय गौतम ने प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत आरएसएस को लिखा पत्र

3 min read
Google source verification

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक रहे संघप्रिय गौतम ने प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत आरएसएस को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि अगर माेदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है तो संगठन में फेरबदल करने होंगे। साथ ही उन्‍होंने कई समस्‍याओं पर भी ध्‍यान देने को कहा है।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर- मायावती और अखिलेश की बैठक में सीटें हुई फाइनल, रालोद लड़ेगी इन सीटों से चुनाव!

अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं संघप्रिय

आपको बता दें क‍ि बुलंदशहर में जन्‍मे संघप्रिय गौतम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक रहे हैं। इसके अलावा संगठन में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी कई महत्‍वपूण्र जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं। उनका कहना है क‍ि उन्‍होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है और हालत देखकर दुख होता है। तीन राज्‍यों में भाजपा क हार से उन्‍हें बहुत तकलीफ होती है। उन्‍होंने भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं और आरएसएस को इसके लिए पत्र भी लिखा है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन फाइनल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष इमरान मसूद ने बसपा के इस दिग्‍गज नेता को दी गंदी गालियां!

यह लिखा है पत्र में

पत्र में उन्‍होंने लिखा है कि मोदी हटें, गडकरी बढ़ें तो भाजपा बचे। उन्‍होंने लिखा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत से नरेंद्र मोदी का कद बहुत ऊंचा हुआ है। उनकी नीतियों के कारण देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ है। 2017 में उत्‍तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावाें में भी भाजपा ने अप्रत्‍याशित जीत हासिल की। इसके बाद मोदी मंत्र और अमित शाह के चक्रव्‍यूह को ग्रहण लग गया। संविधान को बदलने की पार्टी के कुछ लोगों द्वारा बातें करना अथवा संविधान से छेड़छाड़ करना, सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई या सीबीआई में दखलअंदाजी करना बुरा असर डालता है। इसेक अलावा जोड़तोड़ की राजनीति से सरकार बनाना भी गलत निर्णय है।

यह भी पढ़ें: अलर्ट: यूपी के इन जिलाें में दो दिन हो सकती है तेज बारिश, 10 तक स्‍कूल बंद करने के निर्देश

यह लिखा है पत्र में

पत्र में उन्‍होंने लिखा है कि मोदी हटें, गडकरी बढ़ें तो भाजपा बचे। उन्‍होंने लिखा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत से नरेंद्र मोदी का कद बहुत ऊंचा हुआ है। उनकी नीतियों के कारण देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ है। 2017 में उत्‍तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावाें में भी भाजपा ने अप्रत्‍याशित जीत हासिल की। इसके बाद मोदी मंत्र और अमित शाह के चक्रव्‍यूह को ग्रहण लग गया। संविधान को बदलने की पार्टी के कुछ लोगों द्वारा बातें करना अथवा संविधान से छेड़छाड़ करना, सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई या सीबीआई में दखलअंदाजी करना बुरा असर डालता है। इसेक अलावा जोड़तोड़ की राजनीति से सरकार बनाना भी गलत निर्णय है।

यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा से पहले बसपा में बगावत, 36 पदाधिकारियों ने मायावती को सौंपा इस्तीफा, महागठबंधन को लग सकता है झटका

ये मुद्दे भी उठाए

उन्‍होंने लिखा है कि रोजगार के अवसर पैदा न करना, किसानों का कर्ज माफ न करना, किसानों के गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान न करना और खाद व बीज की लागत ज्‍यादा कर देना किसानों को झटक देना है। भ्रष्‍टाचार, महंगाई और कालाधन को छोड़कर धर्म, मंदिर और मस्जिद जैसे मुद्दे को उठाने से जनता का विश्‍वास उठ गया है। इसके अलावा उन्‍होंने पत्र में कई और मुद्दों को उठाया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में मंत्री के पिता पर मधुमक्खियों ने किया हमला, अस्पताल में मौत

संगठन में इस फेरबदल की मांग की

उन्‍होंने कहा कि अब पांच राज्‍यों में हुए चुनाव में मोदी मंत्र और अमित शाक का चक्रव्‍यूक निष्‍प्रभावी साबित हुआ। राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भाजपा की सरकार चली गई। हार की जिम्‍मेदारी नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपने सिर पर लेनी चाहिए। जल्‍द ही लाेकसभा चुनाव होने हैं। इनमें मोदी मंत्र नहीं चलेगा। कार्यकर्ता निराश हैं। उनका कहना है क‍ि भाजपा को दोबारा सत्‍ता में आना और मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। इसके लिए सरकार और संगठन में फेरबदल करना चाहिए। नितिन गडकरी को उप्रधानमंत्री बनाना चाहिए। योगी आदित्‍यनाथ को धर्मिक कार्यों में लगाकर राजनाथ सिंह को मुख्‍यमंत्री बना देना चाहिए। अमित शाह को अब राज्‍यसभा में भेजकर शिवराज सिंह चौहान को भाजपा अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदार सौंपनी चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं में फिर से जोश आएगा।