
बिल्डरों के समर्थन में उतरे भाजपा के ये मंत्री
नोएडा।ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो अवैध इमारतों के गिरने के तीन दिन बाद ही गाजियाबाद में इमारत गिर गर्इ।इन हादसों में दर्जन भर लोगों की जान चली गर्इ।नोएडा आैर गाजियाबाद में एेसा दोबारा न हो।इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ ही गाजियाबाद प्राधिरकरण ने जर्जर इमारतों को गिराने का फैसला लिया।इसके लिए गाजियाबाद प्राधिकरण ने पांच सौ जर्जर इमारतों को चिन्हींत कर उन्हें जल्द गिराने का नोटिस जारी कर दिया।एेसे में प्राधिकरण की इस कार्रवार्इ पर उनका साथ देने की जगह भाजपा विधायक आैर मंत्री बिल्डरों के समर्थन में आ गये है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-युवक ने कांवड़िया के साथ किया ऐसा काम जानकर रह जाएंगे हैरान
इन विधायक आैर मंत्रियों ने किया प्राधिकरण की इस कार्रवार्इ का किया विरोध
जर्जर इमारतों को गिराने की तैयारी में जुटे प्राधिकरण के इस आदेश के खिलाफ नियम बनाने वाले नेता ही आगे आकर खड़े हो गये।दरअसल भाजपा के नेताआें ने प्राधिकरण के इस कार्रवार्इ का विरोध जताया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस कड़ी में सबसे पहले मेयर ने गाजियाबाद प्राधिकरण को पत्र लिखकर बिल्डिंग गिराने की कार्रवार्इ को रोकने की बात कहीं।इतना ही नहीं इसके बाद भाजपा के मंत्री खाद्य-रसद मंत्री अतुल गर्ग के उनके दो विधायकों ने प्राधिकरण की इस कार्रवार्इ का विरोध जताया है।
विधायक आैर मंत्री ने सीएम से मुलाकात कर की यह मांग
इतना ही नहीं भाजपा के खाद्य-रसद मंत्री अतुल गर्ग के साथ ही विधायक अजीतपाल त्यागी आैर सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्राधिकरण की इस कार्रवार्इ का विरोध का विराेध जताया है।बता दें कि गाजियाबाद के आकाश नगर में 5 मंजिला इमारत ढहने के बाद जीडीए ने पांच सौ से अधिक जर्जर व अवैध इमारतों को चिन्हिंत किया है।जिनमें से दो दर्जन को तोड़ा जा चुका है।वहीं अब भाजपा मंत्री आैर विधायकों ने अब इस कार्रवार्इ का विरोध जताते हुए इससे 1500 करोड़ का नुकसान होने के साथ हजारों लोगों के बेघर होने का हवाला दिया है।
Published on:
10 Aug 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
