
noida news hindi
नोएडा. महिलाओं के खिलाफ प्रदेश में क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। नोएडा में एक बीबीए की छात्रा के साथ अजीब ही घटना देखने को मिली है। असल में बीबीए की छात्रा का एक मेल फ्रेंड उसकी अश्लील फोटोज बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी छात्रा ने अश्लील तस्वीर अपने दोस्त को भी दिखादी। एक दोस्त ने अश्लील पिक के बारे में छात्रा को बता दिया। छात्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-58 में शिकायत की है। छात्रा ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन से भी शिकायत की है।
फ्रेंडशिप के लिए लड़की को किया था ऑफर
खबरों की मानें तो छात्रा साहिबाबाद गाजियाबाद में परिवार के साथ रहती है। वह सेक्टर-62 स्थित एक इंस्टीट्यूट में बीबीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। इंस्टीटयूट में ही खोड़ा निवासी एक छात्र भी पढ़ता है। छात्रा का आरोप है कि छात्र अक्सर उसके साथ छेडख़ानी करता है। एक सप्ताह पहले छात्र ने छात्रा से फ्रेंडशिप करने के लिए कहा। छात्रा ने फ्रेंडशिप करने से मना कर दिया।
फ्रेंडशिप के लिए किया मना, तो लड़के ने किया ऐसा
आरोप है कि छात्रा के मना करने पर छात्र वहां से चला गया। छात्रा का आरोप है कि अगले दिन आरोपी छात्र ने फोटो शॉप के जरिए उसकी अश्लील पिक बना डाली। उसने इंस्टीटयूट में कई छात्रों को उसकी अश्लील पिक दिखाई। छात्रा का आरोप है कि साथी छात्र उसे बदनाम करना चाहता है। इसी के लिए उसने ऐसा किया। छात्रा ने इंस्टीट्यूट में भी शिकायत की। वहीं कोतवली सेक्टर-58 प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने शिकायत दी है। हालाांकि नोएडा पुलिस छात्रा की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
30 Nov 2017 10:21 am
Published on:
30 Nov 2017 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
