13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चंद मिनटों में डाउनलोड हो जाएगा वीडियो, जानिए कैसे

बीएसएनएल के 3जी मोबाइल पर उपभोक्ताओं को जल्द ही मिलेगी 4जी स्पीड, नहीं पड़ेगी 3जी मोबाइल बदलने की जरूरत

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Feb 01, 2016

4G

4G

नोएडा।
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 3जी मोबाइल पर उपभोक्ताओं को जल्द ही 4जी स्पीड मिलेगी। इसके लिए शहर में टाॅवरों को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद उपभोक्ताओं को 3जी मोबाइल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। वहीं, 2जी मोबाइल पर 3जी स्पीड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

बीएसएनलए के सहायक महाप्रबंधक श्याम सिंह ने बताया कि गौतमबुद्व नगर जिले में बीएसएनएल के कुल 67 मोबाइल टाॅवर लगे हैं। 4जी की स्पीड के लिए इन टाॅवरों को आैर भी अपडेट किया जा रहा है। बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार, 4 जी की स्पीड अप्रैल से मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। जिले में लगे 67 टाॅवरों को अपडेट किया जा रहा है। ये काम मार्च माह तक पूरा जाएगा। जिससे अप्रैल से उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। इस सेवा के लिए मोबाइल टावरों में जेडटीई सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। इससे इंटरनेट की स्पीड तीन गुना बढ़ जाएगी आैर लोग चंद मिनटों में ही वीडियो डाउलोड कर सकेंगे।

70 हजार से भी अधिक लोगों को होगा फायदा

जिले में बीएसएनएल के प्लान में इंटरनेट लेने वाले करीब 70 हजार से भी अधिक उपभोक्ता हैं। इन्हें अप्रैल से फायदा मिलना शुरू होगा। उपभोक्ताओं का 3जी नेट डेटा 4जी की स्पीड देगा। इसके साथ ही उन्हें 3जी से 4जी फोन बदलने की भी जरूरत नहीं पडे़गी।

ऐसे बढे़गी 4जी की स्पीड

मौजूदा समय में 2जी उपभोक्ताओं को 56 केबीपीएस से 384 केबीपीएस तक की स्पीड़ मिल रही है। यह बढ़कर एक एमबीपीएस से 14.1 एमबीपीएस तक हो जाएगी। इस नेटवर्क के चालू होन पर अंग्रेजी का एच या ई प्लस दिखाई देगा। अभी तक इसमें ई दिखाई देता था। 3जी में एक एमबीपीएस से 14.1 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है। इससे बढ़ाकर 21.1 एमबीपीएस कर दिया जाएगा।

जल्द पूरा हो जाएगा 25 फीसदी काम


बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक श्याम सिंह का कहना है कि टाॅवरों को अपडेट करने का काम 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बाकी 25 प्रतिशत कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। निजी मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए निगम की तरफ से इस तरह की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

image