9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गठबंधन होने पर भी इन सीटों पर बसपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था- दूसरे दलों से गठबंधन तभी होगा जब सम्मानजनक सीटें मिलेंगी

2 min read
Google source verification
Mayawati

गठबंधन होने पर भी इन सीटों पर बसपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

नोएडा। अगले लोकसभा चुनाव के लिए गणित लगनी शुरू हो गई है। गठबंधन होने की स्थिति में सीटों के बंटवारे पर भी गुणा-भाग चल रहा है। राजनीतिक गलियारों में सीटों को लेकर कयास लगने लगे हैं। इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गठबंधन के पक्के हिमायती दिख रहे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह भाजपा को हराने के लिए 2-4 सीटों की बलि भी चढ़ा सकते हैं। दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि दूसरे दलों से गठबंधन तभी होगा जब उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलें। इस बीच एक बसपा नेता का कहना है कि गठबंधन की स्थिति में भी यूपी इस सीट बसपा ही चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

गौतमबुद्ध नगर सीट

हम गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की बात कर रहे हैं। पार्टी के नेता का दावा है कि गठबंधन होने पर भी यहां से बसपा उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरेगा। पिछले लोकसभा चुनाव को देखा जाए तो यहां से सपा का दावा बनता है। बसपा के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह का कहना है कि इस सीट पर बसपा की स्थिति स्पष्ट है।

यह भी पढ़ें: यूनिसेक्स सैलून में युवती के बालों पर नहीं चढ़ा कलर तो कोर्ट ने दी मालकिन को यह सजा

वीरेंद्र डाढ़ा हैं उम्मीदवार

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर सीट से बसपा पहले ही वीरेंद्र डाढ़ा को अपना प्रत्याशी बना चुकी है। वीरेंद्र डाढ़ा लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार भी शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि देवरिया में भी बसपा अपना उम्मीदवार उतारेगी।

यह भी पढ़ें:इस महिला IAS ने कहा- गाड़ी में ड्राइवर ने मेरे सामने...

देवरिया से भी बसपा का दावा

बसपा के एक कोआर्डिनेटर ने बताया कि सपा, बसपा और कांग्रेस में गठबंधन होने की स्थिति में भी पार्टी देवरिया से अपना उम्मीदवार उतारेगी। वहां 17 जून को युवाओं का जिला स्तरीय सम्मेलन भी है। इस समय वहां से भाजपा के कलराज मिश्र सांसद हैं। माना जा रहा है कि इस बार उनका टिकट कट सकता है। इसकी वजह उनकी अधिक उम्रे बताई जा रही है। बसपा इसे अपने लिए फायदा मान रही हैै।

यह भी पढ़ें: ग्रामीणों ने अगले लोक सभा चुुनाव में भाजपा के बहिष्कार की दी धमकी, अफसरों में मच गया हड़कंप