16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साप्ताहिक बंदी, नोएडा में फेज टू की औद्योगिक यूनिटों में मचा हाहाकार

परेशान उद्यमियों ने निजात के लिए नोएडा इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन (नीवा) से गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Jan 13, 2016

नोएडा।
शहर में औद्योगिक यूनिटों की साप्ताहिक बंदी का असर पड़ने लगा है। बंदी के प्लान ने फेस टू की औद्योगिक क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है। जिलाधिकारी के इस फैसले से यहां लगी इकाइयों को अब तक कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। परेशान उद्यमियों ने निजात के लिए नोएडा इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन (नीवा) से गुहार लगाई है।


नीवा इकाइयों के समर्थन में खुल कर उतर आई है। उद्यमियों ने बताया है कि फेस टू में लगी मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) ने नोएडा की इकाइयों को आर्डर देना कम कर दिया है। कुछ इकाइयों की ओर से साप्ताहिक बंदी के दौरान जब आर्डर की सप्लाई नहीं दी जा सकी, तो उस वेंडर का आर्डर छीन कर गुड़गांव व फरीदाबाद के वेंडर को दे दिया गया।


समय पर ऑर्डर नहीं तो अगले ऑर्डर कैंसिल


नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगी सप्लाई चैन वेंडरों को सैमसंग, इंटेक्स जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने स्पष्ट कह दिया है कि यदि वह समय पर आर्डर की सप्लाई नहीं कर सकते हैं तो अगली बार से उन्हें आर्डर नहीं दिया जाएगा।


कंपनी की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि प्रोडक्शन लाइन पर किसी भी कीमत पर काम नहीं रोका जा सकता है। इससे नोएडा ग्रेटर नोएडा की छोटी कंपनियां घबरा गई हैं। कंपनियों ने नीवा एसोसिएशन से इकाइयों को बर्बाद होने से बचाने की गुहार लगाई है। इस समस्या के निदान के लिए लिखित रूप से समस्या की जानकारी एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एनपी सिंह को सौंप दी है।