
car
नोएडा. क्या आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और रुपए की सोच कर आप फिर पीछे हट जा रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए एकदम सही है। जी हां, अब आप सिर्फ एक रुपए में नई चमचमाती कार ले सकते हैं। आपके लिए टाटा मोटर्स ने बेहद शानदार ऑफर निकाला है। कंपनी ने टाटा मोटर्स मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन की शुरुआत की है। इस ऑफर में ग्राहक ना सिर्फ एक रुपए में कार घर ले जा सकते हैं, बल्कि साथ ही एक ही रुपए में कार का इंश्योरेंस भी करा पाएंगे।
इसके अलावा आपको 1 रुपए में इंश्योरेंस का ऑफर भी कंपनी की ओर से ही मिल रहा है। इसके लिए कंपनी मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन ऑफर की शुरूआत की है। आपको बतादें कि यह मेगा ऑफर 25 नवंबर तक ही है। टाटा मोटर्स का यह ऑफर 2017 में लॉन्च हुई हैक्सा और टिगोर के साथ पिछले साल बाजार में आई टियागो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा जेस्ट और सफारी स्टॉर्म पर भी कंपनी ऑफर दे रही है।
पहले 1 रुपए के ऑफर की बात करें तो यहां पर कार की एक्सशोरूम कीमत पर 1 रुपए डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। वहीं 1 रुपए का इंश्योरेंस ऑफर टियागा, टिगोर डीजल और हैक्सा एक्सई पर लागू है, ऑफर 25 नवंबर तक ही लागू है।
इन कारों पर कंपनी दे रही हैं भारी डिस्काउंट
१- मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन में कंपनी टाटा हेक्सा पर 75 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
२- मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन में टाटा टिगोर पर 25 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
३ - मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन में टाटा जेस्ट पर 57 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
४- मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन में टाटा स्टॉर्म पर 72 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
Updated on:
17 Nov 2017 10:48 am
Published on:
17 Nov 2017 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
