
जिंदगी भर की कमाई देने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट, बायर्स ने बिल्डर को दे डाली बडी चेतावनी
नोएडा। जिंदगी भर की कमाई देने के बाद भी लोगों को फ्लैट नहीं मिले। जिसके चलते मस्कट बिल्डर के ख़िलाफ़ फ्लैट बायर्स ने प्रदर्शन किया। बायर्स का आरोप है कि मस्कट बिल्डर मृत्युंजय ने सभी फ्लैट बायर्स के साथ धोखे से उनकी जीवन भर की पूंजी को आशियाने के नाम पर वसूल लिया। आज सभी बायर्स ख़ुद को ठगा और क़र्ज़ से दबा हुआ महसूस कर रहे हैं।
बिल्डर ने प्रोजेक्ट को 2012 में लॉन्च किया और 2014 में सबको वादा किया कि टाइम से फ्लैट दे देगा। इस प्रॉजेक्ट में कुल 700 यूनिट हैं। जिसमें 400 फ्लैट बिक चुके हैं। बायर्स तब से आज तक इंतजार ही कर रहे हैं। वहीं बिल्डर हर बार कोई न कोई बहाना बनाता रहता है। बिल्डर बायर्स से मिलने के लिए सामने आया और फंड की कमी बताते हुए हर बार की तरह ख़ुद का पल्ला झाड़ लिया।
नेफोमा जनरल सेक्रेटरी रश्मि पाण्डेय ने बताया कि मस्कट बिल्डर ने अगर जल्द काम स्टार्ट नहीं किया तो प्रोजेक्ट, आफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। मीटिंग में फ्लैट बायर्स कौशिक राणा, दीपेश शुक्ला, पुनीत गुप्ता, संजीव पाण्डेय और काफ़ी लोग उपस्थित थे।
Published on:
06 Jan 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
