13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EVM में खराबी को लेकर अब भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से कर दी यह बड़ी मांग

भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी दोनों ही कर रहे एक ही मांग ईवीएम खराबी की वजह से एक से डेढ़ घंटे का समय बर्बाद हुआ है, वहां अतिरिक्त समय दिया जाए

2 min read
Google source verification

नोएडा। कैराना व नूरपुर उपचुनाव में बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी आने के बाद विपक्षी सपा-रालोद के नेताओं ने जहां मतदान के लिए निर्धारित 6 बजे के बाद मतदाताओं को मतदान करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की वहीं अब भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से कुछ बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: विपक्ष द्वारा पुनर्मतदान की मांग पर चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब

एक ओर जहां लखनऊ में सपा-रालोद नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने रामगोपाल यादव व चौधरी अजीत सिंह के नेतृत्व में यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू से मुलाकात कर कहा कि ईवीएम खराबी की वजह से जिन बूथों पर एक से डेढ़ घंटे का समय बर्बाद हुआ है, वहां अतिरिक्त समय दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत से मुलाकात कर कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की।

यह भी पढ़ें-उपचुनाव वोटिंग: भीषण गर्मी के बीच 3 बजे तक कैराना में 41 व नूरपुर में 48 प्रतिशत मतदान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा कि 6 बजे तक जितने लोग पोलिंग बूथ पर लाइनों में लगे होंगे वे सब अपना वोट डालेंगे। साथ ही यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने भी कहा कि जितने लोग लाइनों में लगे होंगे हम उन सबके वोट डलवाएंगे चाहे रात के 12 ही क्यों न बज जाएं। आपको बता दें कि उपचुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद से ही कई क्षेत्रों से ईवीएम खराब होने की खबरें आई थीं।

यह भी पढ़ें-कैराना उपचुनाव में मतदान के दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प के बाद दिखा ऐसा नजारा
उसके बाद भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी दोनों ने ही शामली, सहारनपुर और बिजनौर के जिला अधिकारियों से मतदाताओं को अतिरिक्त समय देने की मांग की थी। साथ ही सपा-रालोद और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। वहीं 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसके चलते लगभग सात बजे तक मतदान होने की संभावना है।