scriptकैराना-नूरपुर Live: उपचुनाव के दौरान सपा आैर अखिलेश यादव ने वोटर्स से की यह बड़ी अपील | bypoll live samajwadi party and akhilesh yadav big appeal from voters | Patrika News

कैराना-नूरपुर Live: उपचुनाव के दौरान सपा आैर अखिलेश यादव ने वोटर्स से की यह बड़ी अपील

locationनोएडाPublished: May 28, 2018 03:23:44 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

कैराना आैर नूरपुर में पहले चरण वोटिंग के बाद की अपील

akhilesh yadav

कैराना-नूरपुर Live: उपचुनाव के दौरान सपा आैर अखिलेश यादव ने वोटर्स से की यह बड़ी अपील

नोएडा।कैराना आैर नूरपुर में उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी आैर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वोटर्स से बड़ी अपील की है। उन्होंने यह अपील सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वोटर्स से की है। साथ ही उन वोटर्स को मैसेज दिया जो लोग वोटिंग सेंटर से र्इवीएम मशीन खराब होने के चलते बिना वोट दिए ही वापस घर लौट गये थे। यह अपील समाजवादी पार्टी आैर सपा के मुखिया ने कुछ इस प्रकार की।

यह भी पढ़ें

नूरपुर उपचुनाव Live: पूर्व सपा सांसद ने विपक्ष पर बोला हमला,चुनाव आयोग पर भी खड़े किए सवाल

समाजवादी पार्टी ने वोटर्स से इस माध्यम से की अपील

कैराना लोकसभा आैर नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान र्इवीएम मशीनें खराब होने की समस्या आने पर समाजवादी पार्टी ने वोटर्स से हर हाल में वोट डालने की अपील की। यह अपील पार्टी ने दोपहर करीब डेढ़ बजे सोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्वीट कर की। जिसमें समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट पर लिखा कि “समाजवादी पार्टी अपने वोटर्स से अपील निवेदन करती है कि जो मतदाता र्इवीएम खराब होने की वजह से अपना मत नहीं दे पाए हैं, वे पुन: लाइन में लगकर पांच बजे तक अपना मत जरूर करें”।

samajwadi party

अखिलेश यादव ने वोटर्स के लिए डाला मरीज

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री आैर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी र्इवीएम खराब होने आैर वोट न कर पाने की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर अपने वोटर्स के लिए मैसेज डाला।इसमें उन्होंने लिखा कि “उपचुनाव में जगह जगह से र्इवीएम मशीनें खराब होने की खबरें मिल रही है लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं आैर अपना कर्तव्य निभाएं” अखिलेश यादव ने यह ट्वीट सुबह करीब दस बजे र्इवीएम मशीनों के खराब होने की जानकारी मिलने पर किया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से भी वोटिंग के दिन पहले चरण में ही र्इवीएम खराब होने की शिकायत दी। इसका जिक्र उन्होंने ट्वीटर पर भी किया। साथ ही चुनाव आयोग से इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो