
नोएडा। देश के कई हिस्सों में लोगों को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से जारी दो लाख हथियार लाइसेंस (Arm License) जारी करने के मामले की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है। इस मामले में जांच एजेंसी ने नोएडा (Noida) समेत 13 जगह छापेमारी की है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) से लेकर जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर, जम्मू, गुरुग्राम, नोएडा, कुपवाड़ा, बारामूला, ऊधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा और पुलवामा में सीबीआई की कार्रवाई जारी है।
सुबह पहुंच गई थी सीबीआई
नोएडा के सेक्टर-61 के शिवालिक में चमन सिंह का फ्लैट है। उनकी पुत्र वधु आईएएस यशा मुद्गल यहां रहती हैं। सीबीआई ने डुप्लेक्स फ्लैट में यह छापेमारी आईएएस यशा मुद्गल के परिवार से जुड़ी संपत्ति पर की है। सोमवार सुबह 8 बजे सीबीआई की टीम उस फ्लैट पर पहुंच गई थी। उन्होंने परिवार के सदस्यों को सहयोग करने को कहा और दोपहर 3 बजे तक फ्लैट की जांच की। इसके बाद टीम वापस लौट गई।
यह कहा घर के सदस्यों ने
घर के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया। उनका यह भी दावा था कि यहां से टीम को कुछ खास हासिल नहीं हो पाया। हालांकि, छापेमारी की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को नहीं दी गई थी। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना था कि इस रेड के बारे में उन्हें सीबीआई ने कोई जानकारी नहीं दी थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अफसरों को किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
Updated on:
31 Dec 2019 04:48 pm
Published on:
31 Dec 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
