
CBSE RESULT 2019: 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, नोएडा-गाजियाबाद के छात्रों ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट (cbse 10 class result 2019) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दिया है। इस वर्ष 13 छात्रों ने टॉप किया है (cbse result 2019)। जिसमें देहरादून डिवीजन के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन 13 छात्रों में 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं, जिन्हें 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं। 10वीं कक्षा में 91.1 प्रतिशत छात्र कामयाब हुए हैं। (cbse result)
टॉप करने वाले छात्रों में गौतमबुद्धनगर जिले के सिद्धांत पेंगोरिया (लोटस वैली स्कूल), दिव्यांश वाधवा (बाल भारती पब्लिक स्कूल) और शिवानी लठ (मयूर स्कूल), गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा (एस.ए.जे स्कूल), ईश मदन (चौधरी छबीलदास स्कूल), अपूर्वा जैन (उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स) और मेरठ के वत्सल वाष्णेय (दिवान पब्लिक स्कूल) शामिल हैं।
इन सभी छात्रों ने 500 में से 499 अंक लाकर 10वीं कक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है। इसके अलावा 25 छात्रों ने 498 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि तीसरे स्थान पर 497 अंकों के साथ 58 छात्र-छात्राएं हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी। वहीं 12वीं कक्षा के नतीजे आने के एक सप्ताह भीतर ही 10वीं के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं।
Updated on:
06 May 2019 04:14 pm
Published on:
06 May 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
