नोएडा। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने जुलाई 2016 में हुए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइब पर अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि ये रिजल्ट बीते माह ही आना था लेकिन किन्हीं कारणों से यह रिजल्ट एक माह की देरी से जारी किया गया है। बोर्ड ने तमाम डिपार्टमेंट और ब्रांच का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें पास कैंडीडेट जेआरएफ और एसिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए क्वालीफाइड माने जाएंगे।
यहां देखें अपना रिजल्ट बता दें कि सीबीएसई ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का यह टेस्ट श्रीनगर को छोड़कर देश भर में आयोजित कराया था। देश भर के 88 एग्जाम सेंटर्स में 83 सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम आयोजित किया गया था। 10 जुलाई को आयोजित इस एग्जाम मेें भारी संख्या में कैंडीडेट्स ने भाग लिया था। इस एग्जाम में देश भर के करीब आठ लाख कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया था।
सीबीएसई ने भले ही रिजल्ट सोमवार को जारी किया है। लेकिन अगले साल 2017 में होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है। बोर्ड ने एग्जाम की आंसर की थी जारी की थी जिसे चैलेंज करने के लिए नौ सितंबर 2016 अंतिम तिथि थी। वहीं जो छात्र इस बार नेट जेआरएफ क्लीयर नहीं कर पाए हैं वह अगले साल होने वाले एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन आॅपन है। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 नवंबर रखी गई है।
बता दें कि आमतौर पर यूजीसी नेट का एग्जाम दिसंबर और जुलाई में आयोजित किया जाता है। लेकिन इस साल दिसंबर में होने वाला एग्जाम 22 जनवरी 2017 को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम में सभी सवाल आॅब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे।