26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCSU में एडमिशन शुरू होते ही कैंसल हो गर्इ मेरिट लिस्ट

सीसीएसयू की दूसरी कटआॅफ कैंसल, आज शाम को जारी होगी नर्इ मेरिट

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jul 14, 2016

ccsu

ccsu

नोएडा।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की दूसरी मेरिट लिस्ट कैंसिल कर दी गई है। यूपी बोर्ड से अलग अन्य बोर्ड के सीट मैट्रिक्स में तकनीकी खामी के कारण अब नए सिरे से दूसरी मेरिट जारी होगी। गौरतलब है कि 11 जुलार्इ को यूनिवर्सिटी की आेर से सेकंड मेरिट जारी की गर्इ थी, जिस पर एडमिशन भी शुरू हो गए थे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने 13 जुलार्इ देर शाम तक कटआॅफ को ही कैंसल कर दिया।


सीट मैट्रिक्स में गड़बड़ी का हवाला

यूनिवर्सिटी एडमिशन कोऑर्डिनेटर वाई विमला ने बुधवार शाम दूसरी मेरिट लिस्ट नए सिरे से जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए तैयार सीट मैट्रिक्स के सॉफ्टवेयर में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसके चलते रिवाइज्ड और करेक्ट सेकंड मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को दोपहर बाद जारी की जाएगी। इसके आधार पर मेरिट में शामिल छात्रों के दाखिले 16 जुलाई तक होंगे।


स्टूडेंट्स की धड़कनें बढ़ी

दूसरी मेरिट को कैंसिल कर नए सिरे से जारी करने के इस फैसले के बाद लिस्ट में शामिल छात्रों की धड़कन बढ़ गई है। एक-एक नंबर के मार्जिन से सीट हाथ से निकल सकती है। सीट मैट्रिक्स नए सिरे से तैयार होने के चलते पहले जिन छात्रों के नाम शामिल थे। वह इधर-उधर हो सकते हैं। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की दूसरी मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को जारी की गई थी। एडमिशन शुरू होने से पहले ही यूनिवर्सिटी बैंक स्ट्राइक और तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए 12 जुलाई को एडमिशन बंद रखने की घोषणा की थी।


हो चुके थे 9100 एडमीशन

आपको बता दें कि दूसरी मेरिट अाने के बाद पहले दिन ही 9100 रिकाॅर्ड एडमीशन 9 जिलों में हो चुके थे। यूनिवर्सिटी को पूरा भरोसा था कि साल सरकार काॅलेजों की सीटें तीसरी कटआॅफ तक भर जाएंगी, लेकिन उससे पहले ही कटआॅफ को कैंसल कर दिया गया। आपको बता दें कि वेस्ट यूपी के 9 जिलों में 65 सरकारी आैर एडेड काॅलेज यूनिवर्सिटी के अंडर में आते हैं। जिनमें एक आधा दर्जन काेर्सों में करीब एक लाख सीट मौजूद हैं। इस बार यूनिवर्सिटी में करीब 3.50 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image