28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी गाड़ी से 150 रुपये का गमला चोरी कर फरार हुआ चोर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Highlights . पॉश सेक्टर—41 में हुई चोरी की यह वारदात . गमले न मिलने पर पीड़ितों ने किया था सीसीटीवी कैमरा चेक. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  

less than 1 minute read
Google source verification
chor.png

नोएडा। शहर के पॉश सेक्टर 41 में चोरी का एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। एक चोर लाखों की कार में आकर गमला चुराता है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह आराम के साथ फरार हो जाता है। गमला चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अब यह मामला सोशल मीडिया में छा गया है। इस मामले की शिकायत मकान मालिक ने आरडब्ल्यूए से भी की है।

यह भी पढ़ेंः Video: एसडीएम ने बनाया Whatsapp से ग्रामीणों की समस्‍याएं सुलझाने का सिस्‍टम

क्रेटा गाड़ी से गमला चोरी करने आए हाई प्रोफ़ाइल चोर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आरोपी सेक्टर-41 के डी-46 कोठी के पास पहुंचता है। घर के बाहर पहले ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है। उसके बाद घर की दीवार से एक-एक कर दो गमले गाड़ी में रख फरार हो जाता है। सुबह मकान मालिक को गमले गायब मिले तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें चोर की हरकतें कैद हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः शराब के शौकीनों के लिए अहम खबर, बीयर शॉप पर मिलेगी वाइन

मकान मालिक ने इस वीडियो फुटेज को फेसबुक पर डालते हुए लिखा कि “हो जाएं सावधान कहीं यह घटना आपके साथ न घट जाए। साथ ही इसे अनोखी चोरी भी 2020 की पीड़ितों ने बताई है। वीडियो को ट्रिवटर हैंडल पर भी डाला गया है। मकान मालिक पुलकित राघव ने बताया कि आरडबल्यूए से मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में आने-जाने वाली गाड़ियों के नंबर नोट किए जाते हैं। वे लोग अब गाड़ी की पहचान करने में लगे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस से भी शिकायत की जाएगी।