
नोएडा। शहर के पॉश सेक्टर 41 में चोरी का एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। एक चोर लाखों की कार में आकर गमला चुराता है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह आराम के साथ फरार हो जाता है। गमला चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अब यह मामला सोशल मीडिया में छा गया है। इस मामले की शिकायत मकान मालिक ने आरडब्ल्यूए से भी की है।
क्रेटा गाड़ी से गमला चोरी करने आए हाई प्रोफ़ाइल चोर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आरोपी सेक्टर-41 के डी-46 कोठी के पास पहुंचता है। घर के बाहर पहले ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है। उसके बाद घर की दीवार से एक-एक कर दो गमले गाड़ी में रख फरार हो जाता है। सुबह मकान मालिक को गमले गायब मिले तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें चोर की हरकतें कैद हो गई थी।
मकान मालिक ने इस वीडियो फुटेज को फेसबुक पर डालते हुए लिखा कि “हो जाएं सावधान कहीं यह घटना आपके साथ न घट जाए। साथ ही इसे अनोखी चोरी भी 2020 की पीड़ितों ने बताई है। वीडियो को ट्रिवटर हैंडल पर भी डाला गया है। मकान मालिक पुलकित राघव ने बताया कि आरडबल्यूए से मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में आने-जाने वाली गाड़ियों के नंबर नोट किए जाते हैं। वे लोग अब गाड़ी की पहचान करने में लगे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस से भी शिकायत की जाएगी।
Updated on:
22 Jan 2020 04:02 pm
Published on:
22 Jan 2020 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
