
नोएडा।दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउंड का विरोध थमने का नाम नही ले रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को नोएडा के सैकड़ों निवासियों ने सेक्टर-54 में बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धरने पर बैठ गए। साथ ही नोएडा प्राधिकरण के विरोध में जम कर नारेबाजी की। इस दौरान धरने पर पहुंचे स्थानीय सांसद केंद्रिय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने डंपिंग ग्राउंड न बनने देने का ऐलान किया है।
काफी समय से कर रहे इसका विरोध
नोएडा प्राधिकरण के विरोध में नारेबाजी करते वाले नोएडा के निवासी हैं। जो नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-54 में बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउण्ड के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। इन लोगों की मांग है कि सेक्टर के बीच में डंपिंग नहीं बनना चाहिए, अगर डंपिंग ग्राउंड बनेंगा। तो बीमारियों का अंबार सा आ जायेगा औऱ इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं डंपिंग ग्राउंड का विरोध लगातार कर रहे है, लेकिन प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण लोगों की सुनने को तैयार नही हैं।
विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे केंद्रिय मंत्री ने किया ये एेलान
वहीं डंपिंग ग्राउंड पर धरने पर बैठे लोगों के बीच स्थानीय सांसद केंद्रिय मंत्री डॉ महेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने आपके दर्द को समझा हैं। और इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की हैं। उन्होंने चार से पांच दिन का समय मांगा हैं। इसका कोई न कोई हल निकल लिया जाएगा और किसी भी कीमत में डम्पिंग ग्राउंड को यहां नहीं बनने दिया जाएगा।
Updated on:
09 Apr 2018 04:34 pm
Published on:
09 Apr 2018 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
