Challan: चालान का पेमेंट घर बैठे ऑनलाइन करके आप कोर्ट के चक्करों से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
Challan: यातायात नियम यानी ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हो गए हैं कि इन नियमों का उलंघन कर शायद ही कोई बच सकता है। इन दिनों अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों का उलंघन करता पाया जाता है तो उसका ऑनलाइन चालान कट जाता है। ई चालान के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और वेबसाइट पर दिए गए चेक चालान स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने बाइक या कार का नंबर दर्ज कर गेट डिटेल पर क्लिक करना होगा।
Online Challan: अगर आपको साइट पर पता चलता है कि आपके कार, बाइक या फिर किसी अन्य वाहन का चालान हो गया है तो उसके लिए परेशान न हो। चालान का पेमेंट घर बैठे ऑनलाइन करके आप कोर्ट के चक्करों से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जहां आपको आपका चालान शो कर रहा है उसी साइट पर पे नॉव के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी के जरिए अपने मोबाइल नंबर को वैरिफाई करना होगा। नंबर वैरिफाई होते ही आपको आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहां आपको नेक्सट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने पेमेंट कंफर्मेशमन का पेज आ जाएगा। इसके बाद आप चालान का पेमेंट कर सकते हैं।
गलत चालान पर कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको लगता है कि आपने ट्रैपिक नियमों का उलंघन नहीं किया है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा सभी शहरों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किया गया है। अगर आप उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहते हैं तो आप 7065100100 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।