22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घाटों पर छठ व्रताधारियों ने दिया अर्घ्य, देखें तस्वीरें

स्टेडियम से लेकर दर्जनों घाटों पर पहुंचे हजारों श्रद्धालू

3 min read
Google source verification
Chhath pooja

नोएडा स्टेडियम आैर निठारी पार्क में बने घाटों पर गुरुवार को शाम 3 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। दिन ढलने के साथ स्मॉग और लोगों के आने-जाने से घाट के आसपास उड़ रही धूल के कारण लोगों को कुछ परेशानी हुई। छठ पूजा समितियों की तरफ से वॉलंटियर्स को भी तैनात किया गया था, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। घाट पर सफाई का पूरा ध्यान रखा गया था। स्टेडियम में कृत्रिम घाट में गंगा जल भरा गया। जिसमें व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं कालिंदी कुंज में पुलिसकर्मी नाव से नदी में जाकर लोगों से घाट के किनारे रहने की अपील करते दिखे।

Chhath pooja

नोएडा स्टेडियम के अलावा शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर बने घाटों के साथ कालिंदी कुंज घाट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। घाट तक जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। स्टेडियम में श्रद्धालुओं के रात भर रूकने के लिए झोपड़ी का भी इंतजाम किया गया है।

Chhath Pooja

पर्व के आखिरी दिन व्रतधारियों को उगते सूर्य को अर्घ्य देना है। लिहाजा घाट पर ही व्यवस्था की गई। जो लोग नोएडा स्टेडियम नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपने घर के आसपास ही पार्कों में गड्ढा खोदकर उसमें पानी डालकर इको फ्रेडली तरीके से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

Chhath Pooja

Chhath Pooja

Chhath Pooja

छठ महापर्व पर गुरुवार को दोपहर से शाम तक सड़कों व छठघाटों पर कुछ इस तरह का दिखा नजारा

Chhath Pooja

Chhath Pooja