
नोएडा स्टेडियम आैर निठारी पार्क में बने घाटों पर गुरुवार को शाम 3 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। दिन ढलने के साथ स्मॉग और लोगों के आने-जाने से घाट के आसपास उड़ रही धूल के कारण लोगों को कुछ परेशानी हुई। छठ पूजा समितियों की तरफ से वॉलंटियर्स को भी तैनात किया गया था, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। घाट पर सफाई का पूरा ध्यान रखा गया था। स्टेडियम में कृत्रिम घाट में गंगा जल भरा गया। जिसमें व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं कालिंदी कुंज में पुलिसकर्मी नाव से नदी में जाकर लोगों से घाट के किनारे रहने की अपील करते दिखे।

नोएडा स्टेडियम के अलावा शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर बने घाटों के साथ कालिंदी कुंज घाट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। घाट तक जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। स्टेडियम में श्रद्धालुओं के रात भर रूकने के लिए झोपड़ी का भी इंतजाम किया गया है।

पर्व के आखिरी दिन व्रतधारियों को उगते सूर्य को अर्घ्य देना है। लिहाजा घाट पर ही व्यवस्था की गई। जो लोग नोएडा स्टेडियम नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपने घर के आसपास ही पार्कों में गड्ढा खोदकर उसमें पानी डालकर इको फ्रेडली तरीके से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।





छठ महापर्व पर गुरुवार को दोपहर से शाम तक सड़कों व छठघाटों पर कुछ इस तरह का दिखा नजारा

