
छठ पूजा के लिए एक बार जरूर देख लें सामानों की लिस्ट, इनमें से एक की भी कमी होने पर नाराज हो जाते हैं सूर्य देवता
नोएडा। Chhath puj, Chhath 2018 , Chhath Pujan Sanagri List छठ पूजा में सूर्य देवता की पूजा की जाती है और व्रती महिलाएं छठी मांई के नाम पर व्रत रखती हैं। छठ व्रत में साफ-सफाई की विशेष महत्व हैं। साथ ही इस त्योहार को पूरे विधि विधान के साथ किया जाता है। कहा जाता है कि इस व्रत में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। इसलिए महिलाएं बहुत ही ध्यान पूर्व व्रत के लिए सभी तैयरियां पहले से ही कर लेती हैं। chhath puja Sanagriक्या है छठ पूजा सामग्री, छठ में किन-किन सामग्रियों की की पड़ती है जरुरत, सामग्रियों की लिस्ट Chhath Puja Sanagri Listयहां आपके लिए है। जिसके सहारे आप छठ पूजा में प्रयोग आने वाली सामग्री आसानी से खरीद सकें।
छठ पूजा के लिए क्या सामान इकठ्ठा करें-
प्रसाद रखने के लिए बांस की एक बड़ी टोकरी
बांस या पीतल का बना सूप, एक लोटा, थाली, दूध और जल के लिए ग्लास
नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पजामा
चावल, लाल सिंदूर, धूप और बड़ा दीपक
पानी वाला नारियल, गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो
सुथनी और शकरकंदी,सेब, सिंघाड़ा ,मूली, काला चना
हल्दी और अदरक का पौधा हरा हो तो अच्छा
नाशपाती और बड़ा वाला मीठा नींबू, जिसे टाब भी कहते हैं
शहद की डिब्बी, पान और साबुत सुपारी
कैराव, कपूर, कुमकुम, चन्दन, मिठाई
एक जोड़ी महावर, जनेऊ
मिट्टी का एक बड़ा दीया और दो दर्जन छोटे दीए
प्रसाद के लिए
ठेकुआ, मालपुआ, खीर-पूड़ी, खजूर, सूजी का हलवा, चावल का बना लड्डू, जिसे लडुआ भी कहते हैं आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा।
पहली अर्घ्य शाम होती है और अर्घ्य देते वक्त सारा प्रसाद सूप में रख लेते हैं। सूप में ही दीपक जलता है. लोटा से सूर्य को दूध गंगाजल और साफ जल से फल प्रसाद के ऊपर चढ़ाते हुए अर्घ्य दिया जाता है।
Published on:
02 Nov 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
