26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2022: आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत, नोएडा में इन जगहों पर बने घाट

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए नोएडा में शुक्रवार को कृत्रिम घाटों का निर्माण और साज-सज्जा का कार्य किया गया। ज्यादातर स्थानों पर घाट बनकर तैयार हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Oct 29, 2022

chhath_puja_2022_nirjala_fast_of_36_hours_will_start_from_tonight.jpg

आज रात से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर व्रती महिलाओं ने शनिवार की सुबह के समय गंगा स्नान किया। इसके बाद सूर्य देवता की उपासना कर उन्हें जल अर्पित कर के अपने परिवार के कल्याण की प्रार्थना की। घाटों से व्रती महिलाएं गंगा जल पात्र में भरकर घर ले गईं। इसी जल से खरना पूजन होगा और डाला के लिए भोग व पकवान तैयार किए जाएंगे। बता दें कि आज खरना होगा और महिलाएं दिनभर उपवास रखेंगी। इसके बाद शाम को स्नान और पूजा के बाद गुड़ की खीर और गेहूं की रोटी बनाएंगी।

कृत्रिम घाटों का निर्माण हुआ पूरा

बता दें कि खीर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद से ही महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा। खरना का प्रसाद लेने के लिए आसपास के लोग भी आते हैं और उसे ग्रहण करते हैं। वहीं महिलाओं द्वारा किए जाने वाले पूजन को ध्यान में रखते हुए घाट तैयार कर लिए गए हैं। इसके लिए नोएडा में शुक्रवार को कृत्रिम घाटों का निर्माण और साज-सज्जा का कार्य किया गया। ज्यादातर स्थानों पर घाट बनकर तैयार हो गए हैं। शनिवार को पानी भरने के साथ व्रतियों के लिए बैठने और टेंट लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़े - खतरनाक लेवल पर पहुंची गाजियाबाद-नोएडा की हवा, जानें अपने शहर का हाल

पूजा स्थलों पर संगीत की व्यवस्था

बता दें कि पूजा स्थल को लेकर शहर में सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-62 रामलीला मैदान, यमुना ओखला बैराज, हिंडन, सेक्टर-71, 75, 31, 82, 93, 137, 143, 144, 150 समेत अन्य स्थानों पर बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूजा स्थलों पर संगीत की भी व्यवस्था की जा रही है। हालांकि व्रती महिलाएं सभी सेक्टर व सोसायटियों में भी छठ पूजा करेंगी और सूर्य देवता को जल अर्पित करेंगी।

यह भी पढ़े - छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद में दो दिन रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर देखें

रविवार शाम को देंगी सूर्य को अर्घ्य

गौरतलब है कि रविवार शाम को छठ व्रती निर्जला व्रत के साथ छठी मैया की पूजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य के सामने पूजा कर अर्घ्य देंगी। इसी के साथ चार दिन का अनुष्ठान समाप्त होगा। इस महापर्व के लिए करीब 45 सामग्रियों की आवश्यकता पड़ती है। इसमें कलशुप, दउरा, डलिया, गागल, कच्चा केला, पान का पत्ता, सुपारी, कपूर, लौंग, लाल सिंदूर, दीपक, कोशी, कोन, कलश, साठी चावल चिउरा, गुड़, हल्दी का पत्ता आदि शामिल हैं।